Lok Sabha Elections 2024: केंद्र सरकार की ओर से 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र (Parliament Special Session) बुलाया गया है. सियासी गलियारों में अटकलें हैं कि इस सत्र में 'एक देश, एक चुनाव' पर बिल (One Nation One Election Bill) लाया जा सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी गुरुवार (31 अगस्त) को इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है.
मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया में हिस्सा लेने पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे से सवाल किया गया कि सरकार स्पेशल सेशन बुला रही है और 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल ला सकती है. इसपर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''उन्हें लाने दीजिए, लड़ाई जारी रहेगी.'' इससे पहले टीएमसी चीफ ममता बनर्जी समेत कई विपक्षी नेता समय से पहले लोकसभा चुनाव होने की आशंका जता चुके हैं.
सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र
संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने गुरुवार को विशेष सत्र बुलाने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, "संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है. अमृत काल के समय में होने वाले इस सत्र में संसद में सार्थक चर्चा और बहस होने को लेकर आशान्वित हूं."
11 अगस्त को खत्म हुआ था मानसून सत्र
संसद का विशेष सत्र नए भवन में होगा. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने बीती 28 मई को किया था. बीती 11 अगस्त को ही संसद का मानसून सत्र संपन्न हुआ था. जिसमें मणिपुर हिंसा को लेकर जोरदार हंगामा हुआ था. विपक्ष इस मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव भी लाया था. जो ध्वनिमत से गिर गया था.
ये भी पढ़ें-
Delhi: दिल्ली हाई कोर्ट के रिटायर जज जयंत नाथ बने DERC के अस्थायी चेयरमैन, 8 महीने से खाली था पद