Mani Shankar Aiyar Remark on INDIA Bloc: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि कांग्रेस को विपक्षी गुट का नेता बनने के लिए तैयार नहीं रहना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि क्या कोई दूसरी पार्टी इंडिया गुट का नेतृत्व कर सकती है, अय्यर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह प्रासंगिक सवाल है. मुझे लगता है कि कांग्रेस को गुट का नेता नहीं बनने के लिए तैयार रहना चाहिए. जो नेता बनना चाहता है, उसे नेता बनने दें. ममता बनर्जी में क्षमता है. गठबंधन में दूसरों में क्षमता है. "
इंंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में मणिशंकर अय्यर ने कहा, "मुझे परवाह नहीं है कि कौन नेतृत्व करेगा (गुट का) क्योंकि मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेता की स्थिति हमेशा अहम रहेगी. मुझे भरोसा है कि गठबंधन के अध्यक्ष की तुलना में राहुल गांधी को और ज्यादा सम्मान दिया जाएगा." कांग्रेस नेता का ये बयान तब आया है जब इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए कई दल सामने आए हैं.
कौन-कौन करना चाहता है नेतृत्व?
वरिष्ठ विपक्षी नेताओं लालू प्रसाद यादव और शरद पवार ने नेतृत्व के मुद्दे पर कहा था कि वह ममना बनर्जी की क्षमता पर भरोसा करते हैं और उन्हें उनके समर्थन में कोई हिचक नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है. हम ममता का समर्थन करेंगे. ममता बनर्जी को (इंडिया गुट का) नेतृत्व दिया जाना चाहिए. ममता बनर्जी ने कहा था, "अगर मौका दिया जाता है, तो मैं इसके सुचारू संचालन को सुनिश्चित करूंगी. मैं बंगाल के बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं इसे यहां से चला सकती हूं."
इसके अलावा उद्धव ठाकरे को भी इंडिया गुट की कमान सौंपने के लिए विपक्षी नेताओं ने समर्थन दिया था. हालांकि कांग्रेस को इससे आपत्ति है. कांग्रेस चाहती है कि वह इसका नेतृत्व करे, क्योंकि वह इस गुट की सबसे बड़ी पार्टी है.
ये भी पढ़ें:
'सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या के लिए CM फडणवीस जिम्मेदार', महाराष्ट्र पहुंचे राहुल गांधी का बड़ा दावा