नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता मनीष तिवारी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. विवाद बढ़ता देख मनीष तिवारी ने अपने इस ट्वीट पर सफाई दी है लेकिन उन्होंने ट्वीट हटाने से इनकार कर दिया है.



मोदी को लेकर किए ट्वीट पर कांग्रेस नेता ने एक के बाद एक पांच ट्वीट किए और अपनी तरफ से सफाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वो पीएम मोदी से माफी मांगने के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले पीएम मोदी ट्विटर पर उन लोगों को अनफॉलो करें जो महिलाओं के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं?? मुमकिन है कि मनीष तिवारी का इशारा उस शख्स को लेकर हो, जिसे मोदी फॉलो करते है और उसने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद उनके लिए कुतिया जैसे अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था.  विपक्ष ने भी पीएम मोदी को निशानाे पर लिया था, लेकिन मोदी ने उन्हेें अनफॉलो नहीं किया है.


ट्विटर पर दिग्विजय सिंह ने विवादित ट्वीट शेयर किया, पीएम के लिए अपशब्द का इस्तेमाल


मोदी पर आपत्तिजनक ट्वीट को रीट्वीट करने वाले दिग्विजय सिंह पर भड़की बीजेपी


दरअसल, सुबह-सुबह मनीष तिवारी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हैं, लेकिन कुछ देर बाद ही उनके लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर जाते हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच जाता है. देर शाम मनीष तिवारी ट्विटर पर सफाई पेश करते हैं, लेकिन शर्त रख देते हैं.


अपनी सफाई पेश करते हुए अपने एक ट्वीट में मनीष तिवारी खुद का बचाव करते हुए लिखते हैं, 'मेरी मंशा पीएम का अपमान करना नहीं था. मैंने ट्वीट में जिस शब्द का इस्तेमाल किया है उसे हिंदी में मुर्खता के लिए प्रयोग में लाया जाता है.'



कांग्रेसी नेता ने कहा कि उन्होंने उस ट्विटर यूजर को जवाब दिया है जिसने लिखा था कि महात्मा गांधी भी मोदी को देशभक्ति नहीं सिखा सकते हैं. बता दें कि दीपक कुमार सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने मनीष तिवारी को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आप मोदी को देशभक्ति ना सिखाइए चाचा? उन्हें महात्मा गांधी भी नहीं सिखा सकते. मोदी के डीएनए में...बस आप कितना नीचे गिर सकते हो देख लिया.'


बता दें कि पीएम मोदी को आज जन्मदिन की बधाई देने से पहले मनीष तिवारी ने पीएम का एक वीडियो ट्वीट किया था. वीडियो में राष्ट्रगान चल रहा है और पीएम इसी दौरान गलती से चलने लगते हैं. इसी वीडियो को लेकर कई ट्विटर यूजर्स ने मनीष तिवारी को जवाब दिया.






वीडियो ट्वीट करने के कुछ घंटे बाद ही मनीष तिवारी ने पीएम को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'पीएम मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. भगवान आपको लंबी आयु दें.'