नई दिल्ली: वी डी सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की बीजेपी की मांग पर विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गई है. विपक्षी दलों का कहना है कि जिस सावरकर ने आजादी के लिए आंदोलन के समय अंग्रेजों से माफी मांगी उसके लिए भारत रत्न कैसे मांगा जा सकता है? कांग्रेस और एआईएमआईएम समेत अन्य दलों ने इसका विरोध किया.
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने तंज भरे लहजे में कहा कि सावरकर को ही क्यों? गोडसे को भारत रत्न क्यों नहीं मिले? उन्होंने कहा, ''सावरकर ने महात्मा गांधी हत्याकांड में कोशिश की (और बाद में रिहा भी हुए). एक जांच आयोग ने पाया था कि सावरकर और उनके कुछ सहयोगियों को संभवतः इस साजिश के बारे में पहले से ही जानकारी थी.''
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "मैं इसके जवाब में एक सवाल करना चाहूंगा- सावरकर ही क्यों? गोडसे क्यों नहीं, सावरकर महात्मा गांधी की हत्या के एक आरोपी थे और श्री गोडसे को दोषी ठहराया गया था."
मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘सावरकर के ऊपर महात्मा गांधी की हत्या के मामले में फौजदारी का मुकदमा चला है. यह बात सही है कि वह बरी हो गए थे. इसके बाद कपूर आयोग बना. एक पत्रकार ने अपने लेख में लिखा है कि कपूर आयोग जिस निष्कर्ष पर पहुंचा वह इस बात की ओर संकेत करता है हत्या की साजिश सावरकर एवं उनके समूह की थी.’’
औवैसी ने क्या कहा?
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में बीजेपी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी राष्ट्र पिता थे. नाथूराम गोडसे और अन्य उनकी हत्या में दोषी पाए गए. कोई उन्हें सर्वोच्च सम्मान देने के बारे में कैसे सोच सकता है? यदि आप सावरकर को दे रहे हैं, तो नाथूराम गोडसे को भी भारत रत्न दे दें."
ओवैसी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘इस अनमोल रत्न के बारे में कुछ ज्ञान: 1. महात्मा गांधी की हत्या के आरोप में जीवन लाल कमीशन द्वारा आरोपित. 2.राजनीतिक हथियार के रूप में बलात्कार के इस्तेमाल की वकालत की. 3. राजनीतिक हथियार के रूप में बलात्कार का इस्तेमाल नहीं करने के लिए छत्रपति शिवाजी की आलोचना की. 4. खुद को अंग्रेजों का ‘‘सबसे आज्ञाकारी नौकर’’ कहा.''
बीजेपी का पलटवार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में बीजेपी ने 19वीं सदी के समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के साथ सावरकर को भी भारत रत्न देने की मांग की है. विपक्षी दलों के हमलों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. केंद्रीय कानून मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह इस तरह के ‘‘राष्ट्रभक्तों’’ को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का विरोध कर रही है.
प्रसाद ने पूछा, ‘‘सावरकर को भारत रत्न देने की मांग बीजेपी द्वारा अपने घोषणापत्र में उठाए जाने से कांग्रेस क्यों परेशान है? कांग्रेस हमेशा परिवार में ही ‘भारत रत्न’ जुटाती रही.’’ हिन्दुत्व के पैरोकार को भारत रत्न देने की मांग को उचित ठहराते हुए प्रसाद ने कहा कि सावरकर राष्ट्रभक्त थे, जिन्होंने अंडमान जेल में 11 साल गुजारे. उन्होंने कहा, ‘‘सावरकर ने देश से बदले में कुछ नहीं मांगा.’’
पीएम मोदी ने की सावरकर की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के मूल्य राष्ट्र-निर्माण का आधार हैं. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा ‘‘यह सावरकर के संस्कार ही हैं कि हमने राष्ट्रवाद को राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा है.’’
महाराष्ट्र: हमने सावरकर के राष्ट्रवाद को मूल में रखा, लोग उनका अपमान करते हैं- पीएम मोदी