नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि लद्दाख के बाद अब अरूणाचल प्रदेश में भी चीनी सेना घुस रही है. उन्होंने कहा कि पैंगोंग त्सो झील क्षेत्र में भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बीच हाथापाई के वीडियो सामने आने के बाद सीमा पर समस्या की पूरी तस्वीर देश के नागरिकों के लिए स्पष्ट होने लगी है. लेकिन भारत के ईस्टर्न सेक्टर की परिस्थितियों के बारे में तस्वीर साफ नहीं है.


कांग्रेस नेता ने कहा, “अरुणाचल प्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष, सांसद तापिर गाव ने 18 जून 2020 को बताया था कि अरुणाचल प्रदेश में सुबानसरी दरिया के दोनों तरफ चीन की सेना ने कब्जा कर लिया है और निर्माण किया है. भाजपा सांसद तापिर गाव ने कहा था कि PLA ने मैकमहोनलाइन के 10-12 किलोमीटर अंदर माजा में भारतीय सेना के बेस पर भी कब्जा कर लिया है. PLA ने माजा इलाके में एक हाइड्रोपावर प्रॉजेक्ट भी क्ब्जा किया है.”


उन्होंने कहा कि हम सरकार से ये जानना चाहते हैं कि जो तापिर गाव कह रहे हैं, वो सही है या गलत? क्योंकि जब उन्होंने लोकसभा में ये बातें उठाई थीं, तो कोई जवाब नहीं आया था सरकार अभी भी चुप है. आखिर इन तथ्यों की सच्चाई क्या है?


इतना ही नहीं कांग्रेस ने 18 नवम्बर 2019 का तापिर गाव का वीडियो भी जारी किया, जिसमें वह संसद को अरूणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ की बात बता रहे हैं, लेकिन जिसका सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया था.


यह भी पढ़ें:


सीमा विवाद: सेना प्रमुख नरवणे ने किया फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा, चीन को मुंहतोड़ जवाब देने वाले जवानों से मिले