60 साल की उम्र में कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने शुरू की जिंदगी की नई पारी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक और रवीना खुराना की शादी की तस्वीर ट्विटर पर साझा की और उन्हें बधाई दी.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक साठ साल की उम्र में एक से दो हो गए हैं. वासनिक ने रवीना खुराना नाम की महिला से विवाह किया है. वासनिक के करीबी सूत्रों के मुताबिक दोनों की बेहद पुरानी मित्रता है और अब जाकर उन्होंने शादी का फैसला किया है. बहरहाल वासनिक की शादी की खबर कांग्रेस से जुड़े लोगों के लिए चौंकाने वाली रही.
रविवार को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में आयोजित सादे सामरोह में वासनिक ने अपने विवाह का भोज दिया जिसमें बेहद सीमित लोग मौजूद थे. समारोह में मौजूद रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तस्वीरों के साथ ट्वीट के जरिए भी वासनिक को जिंदगी की नई पारी की शुभकामनाएं दी. गहलोत के इस ट्वीट के जरिए ही वासनिक की शादी की खबर सार्वजनिक हुई.
Wishing Mukul Wasnik Ji and Raveena Khurana Ji heartiest congratulations on embarking on this new journey together as a couple. May the coming years prove to be the happiest time of your life. Stay blessed. pic.twitter.com/XPVMx0CjXf
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 8, 2020
सामरोह में गहलोत के अलावा अहमद पटेल, अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद, मनीष तिवारी जैसे कांग्रेस नेता भी मौजूद थे. कई कांग्रेस नेताओं ने वासनिक को ट्वीटर पर बधाई दी.
It was such a pleasure for Naaznin &I to greet the newly weds @MukulWasnik and Ravina Khurana. I met Sh. Mukul Wasnik way back in 1984 & Ravina in 1985 when all of us went for the World Festival of Youth & Students to Moscow. So happy for the two of them. May God Bless them. pic.twitter.com/sWQu95iZ3d
— Manish Tewari (@ManishTewari) March 8, 2020
आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके हैं. वासनिक कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रमुख भी हैं. महाराष्ट्र के दलित परिवार से आने वाले वासनिक के पिता भी कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं. वासनिक ने महज 25 साल की उम्र में लोकसभा चुनाव जीता था. वो कांग्रेस के छात्र संगठन और युवा संगठन के अध्यक्ष रह चुके हैं.