Nana Patole On Seat Sharing: महाराष्ट्र के मुंबई में विपक्षी गठबंधन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की बैठक आज गुरुवार और कल शुक्रवार (31 अगस्त और 01 सितंबर) को होने जा रही है. इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि महाविकास अघाड़ी में किसी तरह का विवाद नहीं है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए आ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्वागत की भी वो जोरदार तैयारी कर रहे हैं.


इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में स्वागत की तैयारी करते हुए उन्होंने कहा, “हम एक योद्धा का अभिनंदन करेंगे जो छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि का दौरा कर रहे हैं. वो एक तानाशाह के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.” इसके साथ ही उन्होंने महाविकास अघाड़ी की स्थिति और इंडिया के विभाजित करने के प्रयास के बारे में बताया.


इंडिया गठबंधन को विभाजित करने के प्रयास पर नाना पटोले


विपक्षी गठबंधन इंडिया को विभाजित करने के प्रयास पर नाना पटोले ने कहा, “हां कोशिशें जरूर हो रही हैं. बेंगलुरू में हमारी बैठक के बाद एनडीए के 38 दलों की बैठक बुलाई गई. हमारे बार ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री हैं और ये संख्या आगे बढ़ने वाली है. जाहिर है कि एनडीए को इंडिया की ताकत से खतरा महसूस हो रहा है और हमारे गठबंधन को तोड़ने की कोशिशें जारी हैं.”


क्या एमवीए एकजुट रहेगा?


सीट बंटवारे के विवाद की आशंका के बीच क्या महाविकास अघाड़ी एकजुट रहेगा. इस पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “एमवीए में किसी तरह का विवाद नहीं है. यहां तक की उद्धव जी (शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष) ने भी कहा है कि मेरिट के आधार पर सीट शेयरिंग की जाएगी. हमारा मेन मकसद नरेंद्र मोदी सरकार को हराना है और गठबंधन इस पर फोकस कर रहा है.”


इसके साथ ही उन्होंने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) जैसी पार्टियों के बीजेपी का सहयोग करने के आरोप पर उन्होंने कहा, “अगर वो लोग ऐसा कर भी रहे हैं तो इसका असर महाराष्ट्र पर नहीं पड़ने वाला. बीआरएस अपने ही राज्य में संघर्ष कर रही है और महाराष्ट्र के लोग बाहरी लोगों को यहां का खेल खराब करने नहीं देंगे.”


ये भी पढ़ें: जहां होनी है 'INDIA' गठबंधन की बैठक, वहां उद्धव ठाकरे गुट ने लगाए भगवा झंडे, कहा- हिंदुत्व ही हमारी पहचान