Navjot Singh Sidhu Meeting with Bhagwant Mann: चिंतन शिविर के एजेंडे को लेकर दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. लेकिन एक तरफ दिल्ली में कांग्रेस की ये अहम बैठक चल रही थी, वहीं पंजाब में पार्टी के बड़े नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मुलाकात हो रही थी. 


सिद्धू ने खुद दी थी जानकारी
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पार्टी नेताओं के साथ लगातार अनबन जारी है. इसी बीच उन्होंने रविवार 8 मई को एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी कि वो सीएम भगवंत मान से मुलाकात करने जा रहे हैं. इस ट्वीट में उन्होंने बताया था कि पंजाब की आर्थिक स्थिति में सुधार को लेकर ये मुलाकात होगी. जिसके बाद अब सिद्धू ने भगवंत मान से मुलाकात की है. दोनों की इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिनमें सिद्धू और मान बातचीत करते नजर आ रहे हैं. 


पार्टी के नेताओं के साथ अनबन
पंजाब चुनाव से पहले और चुनाव में हार के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू की पार्टी नेताओं के साथ अनबन जारी है. सिद्धू ने हाल ही में कई ऐसे बयान दिए, जो पार्टी विरोधी थे. इससे पार्टी के नेता उनसे नाराज चल रहे हैं. इसे लेकर कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि सिद्धू खुद को पार्टी से ऊपर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. 


India Digital Census: कोरोना की लहर कम होते ही देश में शुरू होगी डिजिटल जनगणना, अमित शाह ने बताया कब तक पूरा होगा काम


Lakhimpur Kheri Case: हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- मंत्री ने अगर किसानों को खदेड़ने की धमकी नहीं दी होती तो...