Navjot Singh Sidhu Meeting with Bhagwant Mann: पंजाब चुनावों में हार के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पार्टी के खिलाफ जाते दिखे हैं. इसे लेकर पार्टी नेताओं की तरफ से उनका विरोध भी शुरू हो चुका है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर पाला बदल सकते हैं. इसी बीच अब सिद्धू सोमवार 9 मई को पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात करने जा रहे हैं. उन्होंने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है.
आर्थिक सुधारों को लेकर मुलाकात?
हालांकि आधिकारिक तौर पर सिद्धू की तरफ से ये बताया गया है कि उनकी भगवंत मान से ये मुलाकात पंजाब की आर्थिक स्थिति में सुधार को लेकर है. उन्होंने कहा कि पंजाब का विकास एक ईमानदार सामूहिक प्रयास से ही संभव है. सिद्धू जिस दिन पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे हैं, उसी दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक भी है. इस बैठक में चिंतन शिविर के लि एजेंडा तय किया जाएगा.
सोनिया तक पहुंच चुकी है शिकायत
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब कांग्रेस नेताओं के बीच एक बार फिर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सिद्धू के हालिया बयानों से कई नेता उनसे नाराज हैं. कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि सिद्धू खुद को पार्टी से ऊपर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
चौधरी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि सिद्धू ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की लगातार आलोचना की, जबकि उन्हें ऐसा करने से मना किया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘अध्यक्ष महोदया, सिद्धू को खुद को पार्टी से ऊपर दिखाने और पार्टी अनुशासन भंग करने के संबंध में दूसरों के लिये उदाहरण बनने की अनुमति नहीं दी जा सकती. इसलिए, यह सिफारिश की जाती है कि सिद्धू से इसे लेकर स्पष्टीकरण मांगा जाना चाहिए कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए.’’
सिद्धू ने दिया था जवाब
अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग किये जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने इसका जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि वो जवाब देने के लिये सही समय का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि सिद्धू ने अपने ट्वीट में कही गई बातों का कोई संदर्भ तो नहीं दिया, लेकिन इसे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजी गई चौधरी की चिट्ठी पर प्रतिक्रिया के तौर पर देखा गया.
ये भी पढ़ें: