कांग्रेस नेता सिद्धू की मुश्किलें बढ़ीं, कई दिन इंतजार करने के बाद बिहार पुलिस ने घर के बाहर चिपकाया नोटिस
चुनावी सभा में अपशब्द कहे जाने के मामले में सामने न आने पर बिहार पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के घर के बाहर नोटिस चिपकाया है.
![कांग्रेस नेता सिद्धू की मुश्किलें बढ़ीं, कई दिन इंतजार करने के बाद बिहार पुलिस ने घर के बाहर चिपकाया नोटिस Congress leader Navjot Singh Sidhu's troubles increased, Bihar Police pasted notice outside the house कांग्रेस नेता सिद्धू की मुश्किलें बढ़ीं, कई दिन इंतजार करने के बाद बिहार पुलिस ने घर के बाहर चिपकाया नोटिस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/24124235/siddhu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमृतसर: पंजाब कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्लिकें बढ़ गई हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार के कटिहार में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए रैली करने आए सिद्धू ने अपने संबोधन में एक समुदाय के लिए अपशब्द कहे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ कटिहार में केस दर्ज कराया गया था. इसके बाद कटिहार पुलिस के बार-बार सिद्धू को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने के बाद भी वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए, इसलिए अब मंगलवार को कटिहार पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. पुलिस ने सिद्धू के घर के बाहर नोटिस चिपका दिया है.
मने सिद्धू के घर के बाहर एक नोटिस चिपका दिया है- एसआई जनार्दन राम
मामले पर एसआई जनार्दन राम ने कहा, 'हमने सिद्धू के घर के बाहर एक नोटिस चिपका दिया है, जिससे जब वह घर आए तो इसे देखने के बाद जांच प्रक्रिया में सहयोग करें.' उन्होंने आगे कहा कि हम रोज सिद्धू के घर गए, लेकिन किसी ने भी यह नोटिस रिसीव नहीं किया. इसीलिए हमने नोटिस को घर के बाहर ही चिपका दिया. गौरतलब है कि बिहार पुलिस पिछले कई दिनों से पूछताछ के लिए लगातार सिद्धू के घर जा रही थी. लेकिन वह उन्हें नहीं मिल रहे थे.
पिछले एक हफ्ते से अमृसतर में है बिहार पुलिस
बता दें कि इस मामले को लेकर कटिहार पुलिस पिछले एक हफ्ते से अमृतसर में है. आगे भी पुलिस को यहीं कैंप करने को कहा गया है. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी पुलिस जांच में सहयोग करने को लेकर अमुतसर गई थी, लेकिन तब भी सिद्धू पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे.
सिद्धू के खिलाफ जारी हो सकता है कुर्की का वारंट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर सिद्धू अगले हफ्ते में पुलिस के सामने पेश नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की का वारंट जारी हो सकता है. पुलिस ने कुर्की का वारंट हासिल करने के लिए कोर्ट जाने की तैयारी भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरसः गौतमबुद्ध नगर में 1579 हुई संक्रमितों की संख्या, 63 नए मरीज मिले
बिहार-झारखंड बार्डर पर कोरोना में जहरीली शराब का खेल, नशेड़ियों ने बनाया है कोरोना भगाने का बहाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)