नई दिल्ली: करीब 31 घंटे बाद आज आखिरकार सीबीआई ने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले चिदंबरम को हिरासत में लेकर सीबीआई मुख्यालय ले गई. बाद में उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सीबीआई को देर रात तक इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. आज शाम करीब सवा आठ बजे चिदंबरम अचानक कांग्रेस दफ्तर पहुंचे. वहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कहा कि आईएनएक्स मीडिया मामले में वे आरोपी नहीं है. करीब दस मिनट तक उन्होंने वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और वहां से जोरबाग स्थित अपने घऱ चले गए.
दीवार फांदकर चिदंबरम के घर में घुसी सीबीआई
कांग्रेस दफ्तर से चिदंबरम के निकल जाने के बाद सीबीआई की टीम वहां पहुंची. जहां टीम को पता चला कि चिदंबरम अपने घर चले गए हैं. ये जानकारी मिलते ही सीबीआई की टीम जोरबाग स्थित चिदंबरम के घर पहुंची. जब सीबीआई की टीम चिदंबरम के घर पहुंची तो वहां दरवाजा बंद था. टीम ने दरवाजा खोलने के लिए कई बार कहा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अंत में सीबीआई की टीम को दीवार फांदकर चिदंबरम के घर में घुसना पड़ा.
सीबीआई की टीम के बाद चिदंबरम के घर ईडी की भी टीम पहुंची. सीबीआई ने दिल्ली पुलिस से भी मदद मांगी. जिसके बाद चिदंबरम के घर दिल्ली पुलिस भी पहुंची. वहां कांग्रेस के समर्थकों की भीड़ थी और वे नारेबाजी कर रहे थे. दिल्ली पुलिस ने समर्थकों को वहां से हटाया. करीब 40 मिनट के बाद सीबीआई ने चिदंबरम को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद उन्हें सीबीआई के मुख्यालय लाया गया और बाद में औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी देखें
Chat conversation end
Type a message...