नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने चीन के गलवान घाटी पर अपना दावा करने के बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है. पीएम मोदी के संबोधन के बाद आज चीन के मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि चीन ने पूरी गलवान वैली पर दावा किया है. कल तक हम गलवान वैली को भारत का अभिन्न अंग मानते थे, मोदी को आज ही देश को बताना चाहिए कि चीन के दावे कि क्या सच्चाई है.
प्रधानमंत्री का बयान सबसे अलग- चिदंबरम
उन्होंने कहा, 'कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वक्तव्य दिया, वो चीफ़ आफ आर्मी स्टाफ़, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के बयानों से बिल्कुल अलग है. अगर चीन की सेना ने हमारी धरती पर कब्ज़ा नहीं किया है, तो फिर देश के 20 जवान कहां और कैसे शहीद हुए.'
चिदंबरम ने आगे कहा, 'अगर प्रधानमंत्री की बात को मान लिया जाए तो मई 5 से लेकर जून 6 तक, जो दोनों देशों के बीच बातचीत हो रही थी उसके क्या मायने हैं? इस बातचीत का मुद्दा क्या था और दोनों देशों के कमांडर किस विषय पर सहमती बनाने की कोशिश कर रहे थे.'
उन्होंने आगे कहा, पीएम मोदी ने कहा था कि 20 जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और वो मारते मारते मरे हैं, तो मोदी के इस बयान का क्या तात्पर्य है.
मोदी सरकार को चीन के दावे का जवाब देना चाहिए- चिदंबरम
आगे चिदंबरम ने चीन के गलवान वैली पर अपना दावा करने के बयान पर जोर देते हुए कहा, 'चीन पूरी गलवान वैली पर दावा कर रहा है और कल प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो बिल्कुल अलग है. कल तक हम मानते थे कि गलवान वैली भारत का अभिन्न अंग है, लेकिन अब चीन के दावे के बाद सरकार को कल तक का इंतज़ार नहीं करना चाहिए और आज ही इसका जवाब देश को देना चाहिए.'
यह भी पढ़ें-
हरियाणा: कुरुक्षेत्र में कर्फ्यू, सूर्य ग्रहण पर इकट्ठे नहीं हो सकेंगे लोग
मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा अमेरिका में फिर गिरफ्तार, भारत ने किया था अनुरोध