Lok Sabha Election: 2024 में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सुझाया ये फॉर्मूला, विपक्षी पार्टियों को दी ये सलाह
P Chidambaram On Opposition: 2024 का लोकसभा चुनाव कई मायनों में अहम होने वाला है. पिछले 9 सालों से केंद्र की सत्ता से बाहर बैठी कांग्रेस इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
![Lok Sabha Election: 2024 में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सुझाया ये फॉर्मूला, विपक्षी पार्टियों को दी ये सलाह Congress Leader P Chidambaram Set Formula for Fight against BJP In 2024 Lok Sabha Election Lok Sabha Election: 2024 में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सुझाया ये फॉर्मूला, विपक्षी पार्टियों को दी ये सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/30ccc36e45ce7aab526a1a4dd9d8e4dc1676898003696426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
P Chidambaram On 2024 Election: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एक तरफ जहां बीजेपी ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है तो वहीं, विपक्षी पार्टियां अब भी एक दूसरे की बगलें झांक रही हैं. कांग्रेस नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए एक फॉर्मूला दिया है. उनका मानना है कि इसके लिए कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दलों को इस हाथ ले, उस हाथ दे और विनम्रता के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
उनका कहना है कि बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को अपने स्टेट लेवल चश्मे को उतारकर, अखिल भारतीय स्तर के दृष्टिकोण को अपनाने की जरूरत है. समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर राजनीतिक हालात का सही ढंग से विश्लेषण किया जाए तो इस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा कि लोकसभा चुनाव के लिए बनने वाली किसी भी विपक्षी एकजुटता में कांग्रेस को धुरी होना पड़ेगा.
क्या बोले चिदंबरम?
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस को 2024 के चुनावों में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए किसी विपक्षी गठबंधन का आधार बनना है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये भावना अब बढ़ रही है कि विपक्षी दलों को मुकाबला करने के लिए एक संयुक्त मोर्चा बनाना होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हर पार्टी की अपनी ताकत होती है और वह टेबल पर एक निश्चित कीमत लेकर आती है. एक स्वीकार्यता यह भी है कि कांग्रेस को छोड़कर अन्य सभी विपक्षी दल एक-राज्य दल हैं."
टीएमसी और आप पर क्या बोले चिदंबरम?
टीएमसी और आप जैसी पार्टियों के साथ विपक्षी एकता बनाने में मौजूदा कठिनाइयों पर टिप्पणी करते हुए, उन्होंने कहा कि हर पार्टी को राज्य के चुनाव में अपने हितों की रक्षा करने का अधिकार है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि शरद पवार, नीतीश कुमार, सीताराम येचुरी और एम के स्टालिन सभी दलों पर यह प्रभाव डाल सकते हैं कि वे लोकसभा चुनाव में नए नजरिये के साथ आगे बढ़ें.’
ये भी पढ़ें: Watch: 'नाम भले ही दामोदर दास हो, लेकिन काम...', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के नाम पर ली चुटकी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)