Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Election) के चुनाव के लिए मतदान सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 को हो गया. इस चुनाव में 96 प्रतिशत के करीब वोटिंग हुई है. इस चुनाव में मतदान करने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने कहा है कि पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव से गांधी परिवार (Gandhi Family) की आवाज कम नहीं हो जाएगी. पी. चिदंबरम ने दशकों में पहली बार किसी गैर गांधी प्रमुख को मतदान किया है.


उन्होंने समाचार चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए कहा है कि ये कोई नहीं कह रहा है कि गांधी परिवार की आवाज कम हो जाएगी. नए अध्यक्ष को कांग्रेस कार्य समिति यानी सीडब्ल्यूसी, संसदीय बोर्ड और पार्टी फोरम पर उनके विचारों को सुनना चाहिए. पी. चिदंबरम उन नेताओं में से एक थे जिन्होंने सुधारों की दिशा को ध्यान रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का समर्थन किया था. फिलहाल उन्होंने गांधी परिवार के रिमोट कंट्रोल वाली बात को लेकर बयानबाजी करने से मना कर दिया.


उल्टा उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि गांधी परिवार के रिमोट कंट्रोल का आरोप बस एक धारणा है. क्या आपको लगता है कि चुनाव के माध्यम से जिला स्तर पर नेताओं के चुने जाने के बाद गांधी परिवार हुक्म चलाने में सक्षम रह जाएगा?


19 अक्टूबर को आएंगे नतीजे


कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव हो गया है और अब इसके नतीजे 19 अक्टूबर को आएंगे. इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. इस चुनाव के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनकी बेटी प्रियंका गांधी और बेटे राहुल गांधी ने अपने वोट डाला. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कार्यालय मुख्यालय पहुंचकर वोट डाला


मतदान सोमवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ और पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिंदंबरम ने सबसे पहले वोट डाला था. इसके बाद पार्टी महासचिव जयराम रमेश, अजय माकन, मुकुल वासनिक, वरिष्ठ नेता अम्बिका सोना के अलावा कई नेताओं ने अपना मतदान किया.   


ये भी पढ़ें: Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष? 96 फीसदी हुई वोटिंग | 10 बड़ी बातें


ये भी पढ़ें: Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू, चिदंबरम और रमेश समेत कई बड़े नेताओं ने डाला वोट