कांग्रेस ने कहा- हम पीएम मोदी से जानना चाहते हैं, चीनी निवेश का केंद्र बिंदु कैसे बन गया गुजरात
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से यह जानना चाहते हैं कि एक तरफ तो चीन हमारी सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है, हिमाकत कर रहा है और दूसरी तरफ गुजरात, जहां से प्रधानमंत्री खुद आते हैं, गुजरात भारत में चीनी निवेश का केन्द्र बिन्दु बन गया है.
![कांग्रेस ने कहा- हम पीएम मोदी से जानना चाहते हैं, चीनी निवेश का केंद्र बिंदु कैसे बन गया गुजरात Congress leader Pawan Kheda says Gujarat has become the focal point of Chinese investment ann कांग्रेस ने कहा- हम पीएम मोदी से जानना चाहते हैं, चीनी निवेश का केंद्र बिंदु कैसे बन गया गुजरात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/07031407/pawan-khera.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चीन, गुजरात में अब भी निवेश कर रहा है जबकि हमारी सीमाओं पर रोज़ घुसपैठ की खबरें आ रही हैं.
पवन खेड़ा ने कहा, "पिछले 5 साल में अकेले गुजरात में 43 हजार करोड़ रुपये का चीनी निवेश हुआ है, एमओयू हुए हैं. प्रदेश सरकार के आंकड़े अगर आप देखें, तो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 19 हजार करोड़ रुपये, टेक्सटाइल पार्क में 12 हजार करोड़ रुपये और इंडस्ट्रियल पार्क में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश आपको दिखाई देगा."
खेड़ा ने कहा, “मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की सरकार ने चाईना एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (CASME) के साथ चाइना इंडस्ट्रियल पार्क के लिए करारनामा धोलेरा के लिए किया.” उन्होंने कहा कि यह बड़ी महत्वपूर्ण बात है कि चीन के साथ हम इंडस्ट्रियल पार्क के लिए करारनामा कर रहे हैं, धोलेरा में जमीन दे रहे हैं कि चीन की कंपनियां आएं और धोलेरा में अपने उपक्रम लगाएं.
कांग्रेस नेता ने कहा, “सीमा पर घुसपैठ हो रही हो और गुजरात में निजी निवेश की प्रकिया चल रही हो. अभी पिछले 20 दिनों में भी चीन की कंपनियों द्वारा निवेश किया जा रहा है, लेकिन इस प्रक्रिया पर कोई अर्ध विराम, पूर्ण विराम नहीं लग रहा है. सार्वजनिक उपक्रम की जो हमारी कंपनियां हैं, वो भी चीन को ठेके लगातार दे रही हैं.”
खेड़ा ने कहा, “हम माननीय प्रधानमंत्री से यह जानना चाहते हैं कि एक तरफ तो चीन हमारी सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है, हिमाकत कर रहा है और दूसरी तरफ गुजरात, जहां से प्रधानमंत्री स्वयं आते हैं, गुजरात भारत में चीनी निवेश का केन्द्र बिन्दु बन गया है.”
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)