Pawan Khera Arrested: 'हम देखेंगे कि...', गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का पहला रिएक्शन
Pawan Khera Arrested: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने गिरफ्तार होने पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो लड़ाई के लिए तैयार हैं.
![Pawan Khera Arrested: 'हम देखेंगे कि...', गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का पहला रिएक्शन Congress Leader Pawan Khera First Reaction After Arrest By Assam Police Pawan Khera Arrested: 'हम देखेंगे कि...', गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का पहला रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/9d6c7c5dd1c20b9333b77827bf8039691677144351046528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pawan Khera Arrested: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गुरुवार (23 फरवरी) को दिल्ली से रायपुर जाते समय असम पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान जब उन्हें पुलिस ले जा रही थी तो उन्होंने मीडिया के सवाल पर कहा, ''हम देखेंगे कि वे मुझे किस मामले में ले जा रहे हैं. यह एक लंबी लड़ाई है और मैं इसके लिए तैयार हूं."
खेड़ा ने गिरफ्तारी से पहले बताया था कि मुझसे कहा गया कि वे मेरा सामान देखना चाहते हैं. मैंने कहा मेरे पास एक हैंडबैग के अलावा कुछ नहीं है. फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं नहीं जा सकता और डीसीपी मुझसे मिलने आएंगे. मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों रोका गया.''
सुप्रीम कोर्ट पहुंची लड़ाई
पूरे मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने कोर्ट में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित टिप्पणियों को लेकर अपने खिलाफ दर्ज कई एफआईआर में राहत की मांग की है. उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ वाराणसी, लखनऊ और असम में कई प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं.
#WATCH | "We will see (in which case they are taking me). It's a long battle and I'm ready to fight," says Congress leader Pawan Khera as Delhi Police takes him after he was deboarded from an aircraft at Delhi airport pic.twitter.com/cKXeo6kSb4
— ANI (@ANI) February 23, 2023
मामला क्या है?
खेड़ा ने हाल ही में अडाणी समूह से जुड़े विवाद को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘नरेन्द्र गौतमदास मोदी’’ कहकर संबोधित किया था. इसको लेकर बीजेपी ने उन पर पीएम नरेंद्र मोदी और उनके दिवंगत पिता का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था. मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है. दामोदरदास, मोदी के पिता थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)