कांग्रेस (Congress) ने रविवार को राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, इमरान प्रतापगढ़ी और प्रमोद तिवारी और अन्य को जगह दी गई है, लेकिन अन्य प्रमुख जी-23 नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को सूची से बाहर रखा गया. वहीं, कांग्रेस ने पवन खेड़ा (Pawan Khera) को भी सूची में शामिल नहीं किया. जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपना दर्द जाहिर किया है. जानिए क्या कहा है.


शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई- पवन खेड़ा


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद ट्विटर पर लिखा, ''शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई.'' वहीं, अपने ही एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पवन खेड़ा ने लिखा, ''मुझे पहचान कांग्रेस ने दी है. मैं अपनी इस बात से सहमत भी हूं और इस पर अडिग भी हूं.'' खेड़ा ने जिस ट्वीट को रिट्वीट किया उसमें लिखा था, ''हम पार्टी के प्रवक्ता हों या कांग्रेस की सरकार में कानून मंत्री हों, हमारी पहचान कांग्रेस से बनी है. यह हम में से किसी को नहीं भूलना चाहिए.''






कांग्रेस ने किसको कहां से बनाया उम्मीदवार?


कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन, हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा और तमिलनाडु से पी. चिदंबरम को उम्मीदवार बनाया है. महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा गया है, जबकि राजस्थान से मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को टिकट दिया गया है. 10 जून को 15 राज्यों में 57 राज्यसभा सीटों के लिए राज्य सभा चुनाव होंगे. इसी दिन शाम पांच बजे से वोटों की गिनती होगी.


यह भी पढ़ें-


Modi Govt 3 Years: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आज 3 साल पूरे, कल शिमला में बड़ी रैली, 15 दिनों तक ये कार्यक्रम चलाएगी BJP


CM Yogi का बड़ा बयान, 'अयोध्‍या के बाद नई अंगड़ाई लेते दिख रहे हैं Kashi और Mathura, आगे बढ़ना होगा'