Pawan Khera On PM Modi: कांग्रेस लगातार जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. इसे लेकर अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जी-20 एक रोटेशनल प्रेसीडेंसी है, इस वक्त जी-20 का अध्यक्ष भारत ही रहता, चाहे पीएम कोई और भी क्यों न होता.
दरअसल, जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9-10 सितंबर को दिल्ली में होगा. इसे लेकर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "वह (पीएम मोदी) भूल जाते हैं कि यह (जी20) एक रोटेशनल प्रेसीडेंसी है. ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि वह प्रधानमंत्री हैं. कोई भी पीएम होता अभी, भारत ही जी20 का अध्यक्ष होता. अगर वह सोचते हैं कि भारत के लोग मूर्ख हैं तो वह गलत हैं.''
कांग्रेस का गंभीर आरोप
इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने दावा करते हुए कहा था कि जी-20 इसलिए कराया जा रहा है ताकि जनता का जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके. उन्होंने कहा, "हमें याद रखना चाहिए कि इसी नई दिल्ली में 1983 में 100 से ज्यादा देशों का गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन और उसके बाद राष्ट्रमंडल देशों का शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है, लेकिन तब की सरकार ने चुनावी फायदे के लिए उन मौकों का इस्तेमाल नहीं किया."
जोरों पर जी-20 की तैयारियां
बता दें कि, दिल्ली (Delhi) में होने जा रहे G-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. सम्मेलन के दौरान कई रास्तों को बंद किया जाएगा तो वहीं प्रगति मैदान इलाके को 'नो एंट्री जोन' में तब्दील करने का फैसला लिया गया है. G-20 के दौरान कार्यक्रम और वीआईपी मेहमानों का ज्यादातर मूवमेंट नई दिल्ली के क्षेत्रों में ही होगा.