Pawan Khera Takes Dig ON PM Modi: पीएम मोदी के मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर कांग्रेस उन पर लगातार निशाना साध रही है. इस बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार (4 फरवरी) को पीएम मोदी के असम पहुंचे के बावजूद मणिपुर न जाने पर कटाक्ष किया. उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें पीएम मोदी के लिए गुवाहाटी से इंफाल जाने वाली फ्लाइट बुक करने की जरूरत है? 


उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "डियर पीएमओ अगर सीएम हिमंत सरमा आपके लिए हेलिकॉप्टर बुक कर सकें तो ठीक है, नहीं कल गुवाहाटी और इंफाल के बीच उड़ानों की सूची यहां दी गई है. कृपया हमें बताएं कि क्या हमें बुकिंग करने की जरूरत है." खेड़ा ने अपनी पोस्ट के साथ 5 फरवरी को असम के गुवाहाटी से मणिपुर की राजधानी इंफाल जाने वाली फ्लाइट्स की डिटेल का एक स्क्रीनशॉट भी अटैच किया है. 


जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा
इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री की मणिपुर पर चुप्पी की आलोचना की. उन्होने कहा कि 9 महीने बीत गए और अभी तक प्रधानमंत्री ने मणिपुर को लेकर कोई बात नहीं की. वह मणिपुर पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं. प्रधानमंत्री रोड शो के लिए गुवाहाटी जाते हैं, लेकिन इंफाल नहीं जा सकते और न ही जाएंगे. प्रधानमंत्री मणिपुर के लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं.


कांग्रेस ने मणिपुर से शुरू की भारता जोड़ो न्याय यात्रा
गौरतलब है कि कांग्रेस पीएम मोदी के मणिपुर न जाने को लेकर बार-बार निशाना साधती रही है. इतना ही नहीं पार्टी ने पिछले महीने मणिपुर के इंफाल से अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरुआत की थी.


मणिपुर से यात्रा के शुभारंभ पर बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि वे मणिपुर के लोगों के दर्द को समझते हैं. बीजेपी-आरएसएस की राजनीति और उनकी फैलाई नफरत के कारण मणिपुर ने अपना सद्भाव, शांति और स्नेह खो दिया था, जिसे हम वापस लाएंगे.


दो दिनों के दौरे पर असम में पीएम मोदी


वहीं, पीएम मोदी शनिवार (3 फरवरी) को अपने दो दिवसीय दौरे पर असम के गुवाहाटी पहुंचे, जहां सीएम सरमा ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने असम में 11,600 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया.


इस बीच मणिपुर के हालात पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं मणिपुर के लोगों से कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है. मणिपुर में हिंसा की लहर देखी गई. कई लोगों की जान चली गई और हमारी माताओं और बहनों का अपमान हुआ. राज्य और संघीय सरकारें मणिपुर में शांति सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं."


यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल, बोले- ईडी बताए क्या है आधार?