नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना राष्ट्रपति महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे से की. पुनिया ने कहा कि पीएम मोदी ने भी संसद और संविधान पर मत्था टेका था. नाथूराम गोडसे ने भी पहले गांधी जी के पैर छुए थे और उसके बाद गोली मारी थी. पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी है.


कांग्रेस दफ्तर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीएल पुनिया ने कहा, ''संविधान की मूल भावना है कि बराबरी लाने के लिए अतिरिक्त कोई योजना बना सकते हैं और रिजर्वेशन उनमें से एक था. लेकिन ये मानते कहां हैं...संविधान के ऊपर सीधा सीधा हमला है...लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री जी ने जो मत्था टेका था जब दूसरी बार 2019 में आए थे तो संविधान के ऊपर मत्था टेका था और 2014 में जब पार्लियामेंट में पहली बार आए थे तो उन्होंने पार्लियामेंट की जो सीढ़ी है उसके ऊपर मत्था टेका था..तो ये तो इनकी आदत है...2014 में माथा टेक कर अंदर गए थे और उसके बाद जिस तरह से पार्लियामेंट्री प्रोसेस को बाइपास करके कानून पास कराया जा रहा है आज तक कभी भी हिंदुस्तान में नहीं हुआ. और मत्था टेक टेक के नाथूराम गोडसे ने भी सबसे पहले गांधी जी के पैर छुए थे और उसके बाद गोली मारी थी. तो ये इनकी पुरानी परंपरा है.''






अपने इस बयान के बाद पीएल पुनिया ने कहा, ''मैंने बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा को बताया. पीएम और सरकार संविधान पर हमला कर रहे हैं. यह स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा तैयार किया गया था. लेकिन ये वे लोग हैं जिन्होंने संविधान की प्रतियां जला दी थीं, आज वे झुक रहे हैं. गोडसे ने सबसे पहले गांधी जी के पैर छुए और फिर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. इस नाटक को सभी जानते हैं.''


कांग्रेस नेता ने कहा कि आज एससी-एसटी-ओबीसी के अधिकारों पर खुल्लम खुल्ला हमला हो रहा है. इसमें केंद्र में बैठे नरेंद्र मोदी से लेकर जितने लोग हैं, सब इसमें शामिल हैं. दरअसल, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा कि सरकारी नौकरियों की नियुक्ति में आरक्षण देने के लिए सरकारें बाध्य नहीं हैं. कोर्ट ने ये भी कहा कि प्रमोशन में आरक्षण किसी का मूल अधिकार नहीं हो सकता है. अब विपक्ष मांग कर रही है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार जल्द से जल्द पुनर्विचार याचिका लगाए. अगर पुनर्विचार याचिका पर राहत नहीं मिलती तो कानून बनाकर या अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटे.


बीजेपी ने किया पलटवार


कांग्रेस नेता पीएल पुनिया के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया. बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा कि देश में अगर किसी ने खिलवाड़ किया है तो वो कांग्रेस पार्टी ने किया है. नलिन कोहली ने कहा, ''गंदी नाली का कीड़ा, नीच, चाय वाला, चौकीदार चोर है और अब गोडसे के साथ जबरदस्ती उनको जोड़ने का प्रयास किया गया है. कांग्रेस पार्टी बाज आ ही नहीं रही. देश में संविधान से खिलवाड़ किसी ने किया है तो सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने किया है.''