By Poll 2024 Result: लोकसभा चुनाव के बाद सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है. जहां इंडिया गठबंधन के खाते में 10 तो बीजेपी को सिर्फ दो सीटें ही मिलीं. उपचुनाव में एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. 


विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में मिली जीत के बाद इंडिया गठबंधन के नेता बीजेपी नीत NDA गठबंधन पर निशाना साध रहे हैं. कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बीजेपी को जमकर घेरा है.


प्रमोद तिवारी का बीजेपी पर वार


इस कड़ी में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "13 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को 11 पर हार मिली. दो में से एक सीट जो मध्य प्रदेश में जीती है उसपर भारी सवालिया निशान लग रहे हैं. ये सीट बीजेपी ने बड़े कम अंतर से जीती है और दोबारा काउंटिंग की मांग को भी ठुकरा दिया गया है, जबकि कम मार्जिन से जीत की स्थिति में दोबारा वोटों की गिनती होनी ही चाहिए. इसका मतलब है कि इनकी एक सीट ही क्लियर है. इन परिणामों ने दिखा दिया कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठे वादों को ठुकरा दिया है."


बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे- अजय राय


वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया. अजय राय ने कहा, "लोकसभा के बाद सात राज्यों में हुए उपचुनावों में 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन ने जीत दर्ज की है और भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है. ईश्वर का आशीर्वाद इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर है. निश्चित तौर से हम पूरे देश से बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे. आने वाले सभी चुनाव इंडिया गठबंधन जीतेगा." 


BJP ने साधा निशाना


इंडिया गठबंधन की जीत के बाद कांग्रेस नेताओं ने कई पोस्ट के जरिए बीजेपी नेताओं पर वार किया तो भाजपा ने भी पलटवार किया. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए एक पोस्ट में लिखा, 'ये नतीजे 'इंडिया' गठबंधन की हताशा की स्थिति में किसी तरह अच्छा महसूस करने की कोशिश के अलावा और कुछ भी नहीं है.'


ये भी पढ़ें: By Poll 2024 Result: 'ये दिल बहलाने का...', उपचुनाव में INDIA गठबंधन की जीत पर क्या बोली BJP?