Priyanka Gandhi On PM Modi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहलवानों के धरने को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) पर तंज कसा है. उन्होंने सोमवार (1 मई) को बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी जी कह दीजिए. देश के खिलाड़ियों को न्याय देने की शुरुआत करिए. आपकी ही हामी का इंतजार है." 


भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि पीएम मोदी कहेंगे तो मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा. अमित शाह और जेपी नड्डा भी कहेंगे तो भी इस्तीफा दे दूंगा. बृजभूषण शरण सिंह के इसी बयान को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट पर पीएम पर निशाना साधा है. इससे पहले बीते शनिवार को प्रियंका गांधी ने धरने पर बैठे पहलवानों से मुलाकात कर उनके प्रति समर्थन जताया था. 


प्रियंका गांधी ने सरकार पर लगाए आरोप


इस दौरान कांग्रेस महासचिव आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार एक बाहुबली और माफिया के सामने नतमस्तक हो गई है. सरकार बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले बृजभूषण शरण सिंह को उनके पद से हटाया जाना चाहिए. ये खिलाड़ी हमारा मान हैं. ये देश के लिए पदक जीतती हैं. पूरा देश उनके साथ है. इ्न्हें न्याय मिले-पूरा देश यही चाहता है. 


पीएम मोदी पर बोला हमला


उन्होंने कहा था कि ये किसान परिवारों की बेटियां हैं. ज्यादातर खिलाड़ी मध्यम वर्ग के परिवारों से आते हैं. सबने बहुत संघर्ष किया है, बहुत कुछ सहा है और अपनी मेहनत एवं प्रतिभा से अपने देश और परिवार का नाम रोशन किया है. इसके अलावा शनिवार को ही प्रियंका गांधी ने कर्नाटक में एक जनसभा के दौरान भी पीएम पर जोरदार हमला बोला था.


कांग्रेस नेता ने कहा था कि उन्होंने नरेंद्र मोदी के तौर पर एकमात्र ऐसा प्रधानमंत्री देखा है, जो लोगों की व्यथा सुनने के बजाय उनके सामने अपनी व्यथा सुनाते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पी वी नरसिंह राव, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह से लेकर कई प्रधानमंत्रियों को देखा है, लेकिन ये (मोदी) पहले प्रधानमंत्री हैं, जो लोगों की व्यथा सुनने के बजाय उन्हें अपनी व्यथा सुनाते हैं.


ये भी पढ़ें- 


Maharashtra Politics: अजित पवार को लेकर अटकलों के बीच सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, 'तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा...'