Priyanka Gandhi On BJP: आखिर क्यों बढ़ रहे यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध ? लखीमपुर मामले पर बोलीं प्रियंका गांधी
Priyanka Gandhi On Lakhimpur Kheri Case: प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'लखीमपुर (उत्तर प्रदेश) में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है.
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो दलित नाबालिग सगी बहनों के शव मिलने की घटना सामने आई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है.
प्रियंका गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'लखीमपुर (उत्तर प्रदेश) में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था.' उन्होंने कहा कि 'रोज अखबारों और टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती. आखिर उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? कब जागेगी सरकार?'
लखीमपुर (उप्र) में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है। परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 14, 2022
रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती।आखिर उप्र में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? pic.twitter.com/A1K3xvfeUI
प्रियंका ने जो खबर शेयर की है उसमें कहा गया है कि लखीमपुर खीरी में दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली दो बहनों के शव पेड़ से लटके मिले हैं. परिवार वालों का आरोप है कि दोनों लड़कियों का अपहरण किया गया था. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस घटना का वीडियो जारी किया था.
'किसानों के बाद अब दलितों की हत्या'
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में दो दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या हो रही है.
निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में 2 दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 14, 2022
लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है। pic.twitter.com/gFmea4bAUc
ये भी पढ़ें:
AAP Vs BJP: आप के 'ऑपरेशन लोटस' वाले आरोप में पंजाब पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिए क्या है पूरा मामला