Wayanad landslide: केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन की वजह से 128 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. वायनाड में आई आपदा के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाले थे. 


उनका ये दौरा अब खराब मौसम की वजह से टाल दिया गया है. इस बात की जानकारी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ने सोशल  मीडिया पर दी है. 


राहुल और प्रियंका का वायनाड दौरा टला


खराब मौसम की वजह से राहुल गांधी का वायनाड दौरा स्थगित हो गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने लिखा, 'प्रियंका और मैं भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए वायनाड जाने वाले थे. हालांकि लगातार बारिश और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण हमें अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है कि हम उतर नहीं पाएंगे.  मैं वायनाड के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम जल्द से जल्द दौरा करेंगे. इस बीच, हम स्थिति पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेंगे और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे.' 


प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'वायनाड के मेरे भाइयों और बहनों, भले ही हम कल वायनाड नहीं आ सकते, लेकिन इस दुखद घड़ी में हमारा दिल आपके साथ है और हम आप सभी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं वायनाड के लोगों के साथ हैं.


बचाव कार्य फिर से शुरू हुआ


वायनाड में फिर से बचाव कार्य शुरू हो गया है. इस बात की जानकारी NDRF कमांडर अखिलेश कुमार ने दी है. उन्होंने कहा, 'अभी हम 10 मिनट में बचाव कार्य शुरू कर रहे हैं. यहां कई गांवों में हमारी टीम जा रही है. कई घरों में लोगों के फंसे होने की आशंका है. कल रात हमने करीब 70 लोगों को बचाया है. मौसम खराब होने के कारण हमें बचाव कार्य रात में रोकना पड़ा. अगर यहां आगे तेज बारिश होती है तो खतरा बढ़ सकता है. "