Priyanka Gandhi ने बुलंदशहर पहुंचकर मृत किशोरी के परिजनों से की मुलाकात, बोलीं- हम इनके लिए लड़ेंगे
Priyanka Gandhi in Bulandshahr: पिछले महीने बुलंदशहर में एक किशोरी की हत्या का मामला सामने आया था. परिजनों का आरोप है कि गैंगरेप के बाद आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
Bulandshahr News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) गुरुवार को यूपी के बुलंदशहर पहुंचीं, जहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद प्रियंका ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. पिछले महीने 21 तारीख को बुलंदशहर जिले में एक किशोरी की हत्या का मामला सामने आया था. परिजनों का आरोप है कि किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या की गई, जबकि पुलिस केवल हत्या की बात कह रही है. इस मामले को लेकर विपक्षी नेता लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
मुलाकात के बाद क्या बोलीं प्रियंका गांधी
पीड़ित किशोरी के परिजनों से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, "जैसे हाथरस की घटना हुई ठीक उसी तरह से परिवार पर दबाव बनाकर आधी रात में अंतिम संस्कार किया गया. परिवार का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस मिली हुई है. एफआईआर की कॉपी अभी परिवार को नहीं मिली है." कांग्रेस नेता ने कहा, "अनिल शर्मा का फोन पुलिस को आ रहा था. परिवार को शक है कि इनका इस घटना के साथ कनेक्शन है. परिवार का कहना है गैंगरेप हुआ है लेकिन पुलिस इसे नकार रही है. 17 साल की बच्ची को पुलिस 21 साल का बता रही है. मैं हर तरह पीड़ित परिवार की मदद करूंगी, हम इनके लिए लड़ेंगे."
क्या कह रही है पुलिस?
पुलिस का कहना है कि 21 जनवरी को छतारी थाने क्षेत्र में एक लड़का और लड़की ट्यूबेल पर मिले थे. जिसमें लड़के ने लड़की की हत्या कर दी थी और खुद को मारने की भी कोशिश की थी. जिसके बाद लड़के को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. लड़के के ठीक होने के बाद उसको जेल भेज दिया गया है. फिलहाल मृतका के परिजन चार लोगों को खिलाफ आरोप लगा रहे हैं. पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः UP Eelction 2022: चुनाव से ठीक पहले क्यों लगा शिवपाल यादव के दफ्तर पर ताला, क्या पार्टी के अंदर है कुछ गड़बड़?