Priyanka Gandhi On Salman Khurshid Controversy: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के हिंदुत्व को लेकर दिए गए विवादित बयान से पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से की गई खास बातचीत में कहा कि सलमान खुर्शीद का बयान उनकी निजी सोच है. ये ज़रूरी नहीं कि हर कोई उससे इत्तेफाक रखे.


एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने सलमान खुर्शीद का खुलकर तो विरोध नहीं किया, लेकिन इशारों में यह जरूर कहा कि वह उनकी राय से इत्तेफाक नहीं रखती हैं. उनसे जब यह पूछा गया कि क्या सलमान खुर्शीद जैसे नेताओं का बयान उनकी (प्रियंका गांधी की) मेहनत को बेकार कर देता है, तो उस पर उन्होंने कहा कि कोई क्या करता है, यह उसकी निजी सोच होती है. 


प्रियंका गांधी ने कहा कि वह अपनी आस्था के मुताबिक मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर जाती हैं. इसी के तहत आज उन्होंने चित्रकूट में कामतानाथ की 5 किलोमीटर लंबी परिक्रमा की है. बता दें कि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या-नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’ में आतंकवादी संगठन बोको हरम और आईएसआईएस की तुलना हिदुत्व से की है, जिसको लेकर विवाद हो रहा है.


पांच किलोमीटर नंगे पैर चलीं प्रियंका गांधी


प्रियंका गांधी ने आज चित्रकूट में महिलाओं के साथ संवाद करने के बाद कामतानाथ मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और कामदगिरि की पांच किलोमीटर लंबी परिक्रमा की. उन्होंने नंगे पांव ही पांच किलोमीटर लंबा सफर तय किया. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले मंदिरों के बाहर उन्होंने सिर झुकाया. महिलाओं के साथ सेल्फी ली. फोटो खिंचाई, लेकिन पूरी परिक्रमा के दौरान मौन व्रत धारण किए रहीं.


Misinformation Warning: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter ने गलत और भ्रामक जानकारी वाले ट्वीट की पहचान के लिए उठाया ये कदम


Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? अनुराग ठाकुर ने दिया ये जवाब