बसंत पंचमी: प्रियंका गांधी ने बताया बचपन का किस्सा, कहा- जब दादी इंदिरा जेब में डालती थीं पीला रूमाल
बसंत पंचमी के मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक किस्सा साझा किया है. उन्होंने बताया कि किस तरह बसंत पंचमी के दिन दादी इंदिरा उनकी जेब में पीला रूमाल डाल देती थीं.
नई दिल्ली. देशभर में बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर साल माघ महीने में शुक्ल पक्ष को मनाए जाने वाले इस त्योहार के मौके पर राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक, कई राजनेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बसंत पंचमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. इसके अलावा प्रियंका गांधी ने इस त्योहार पर स्कूल के दिनों को भी याद किया है. प्रियंका ने एक ट्वीट कर रोचक किस्सा बताया है, जिसमें उन्होंने अपनी दादी स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र किया है.
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, "बसंत पंचमी के अवसर पर मेरी दादी इंदिरा जी स्कूल जाने से पहले हम दोनों की जेब में पीला रूमाल डाल देती थीं. आज भी उनकी परम्परा निभाते हुए मेरी माँ सरसों के फूल मंगाकर घर में बसंत पंचमी के दिन सजाती हैं. ज्ञान की देवी माँ सरस्वती सबका कल्याण करें. आप सबको बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ."
बसंत पंचमी के अवसर पर मेरी दादी इंदिरा जी स्कूल जाने से पहले हम दोनों की जेब में पीला रूमाल डाल देती थीं। आज भी उनकी परम्परा निभाते हुए मेरी माँ सरसों के फूल मंगाकर घर में बसंत पंचमी के दिन सजाती हैं। ज्ञान की देवी माँ सरस्वती सबका कल्याण करें। आप सबको बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 16, 2021
बसंत पंचमी पर होती है मां सरस्वती की पूजा बसंत पंचमी के दिन ही ऋतुओं के राजा बसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है. इस ज्ञान की देवी सरस्वती देवी की पूजा की जाती है. पीले रंग के कपड़े पहनना आज के दिन शुभ माना जाता है. छात्र खासतौर पर सरस्वती देवी की पूजा करते हैं. बच्चों की शिक्षा शुरू करने या किसी नई कला की शुरुआत के लिए इस दिन को काफी शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें: