बहराइच हिंसा से प्रियंका गांधी परेशान! सीएम योगी से बोलीं- हिंसा रोकें, जनता से कहा- शांति
Bahraich Violence: UP के बहराइच जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुए झड़प हो गई. इसके बाद भारी बवाल शुरू हो गया.
Bahraich Violence: यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बवाल हो गया. प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने जिले में जगह-जगह प्रतिमा विसर्जन रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
इस घटना पर विपक्ष उत्तर प्रदेश सरकार पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार से हिंसा रोकने की अपील की है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने की हिंसा रोकने की अपील
बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुए बवाल को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "बहराइच, उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें. दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें.
बहराइच, उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 14, 2024
मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।…
अवधेश प्रसाद ने उठाई जांच की मांग
बहराइच मे हुई घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, 'ये बहुत ही दुखद है इस मौके पर सभी से निवेदन है कि सभी सौहार्द कायम करने में और आगे कोई घटना न हो तथा शांति कायम करने में अपना हर तरह से योगदान दे. ये घटना जांच का विषय है.'
'सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास जारी'
इससे पहले बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने घटना की जानकारी देते हुए कहा था, 'महसी तहसील के अंतर्गत महाराजगंज इलाके में तनाव था. जब एक जुलूस मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहा था तभी दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद, पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है. अशांति प्रभावित सभी क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास जारी हैं.'