दिल्ली में गोपाल नाम के शख्स ने फायरिंग की जो शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन से गुस्से में था. इस घटना के बाद जितने सवाल दिल्ली पुलिस पर उठ रहे हैं उतने ही तीखे विपक्ष के तेवर हैं. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है और ट्वीट किया है.
अपने ट्वीट में प्रियंका ने लिखा है- जब भाजपा सरकार के मंत्री औऱ नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएंगे, भड़काऊ भाषण देंगे तो ये सब होना मुमकिन है. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वो कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं.
शरजील इमाम जैसों को फांसी पर लटका कर गोली मारी जानी चाहिए- बीजेपी विधायक संगीत सोम
उन्होंने आगे लिखा- वो (प्रधानमंत्री) हिंसा के साथ हैं या अहिंसा के साथ, वो विकास के साथ हैं या अराजकता के साथ.
कांग्रेस ही नहीं, आम आदमी पार्टी भी इस घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रही है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में हालात चिंताजनक हैं और बीजेपी हार के डर से माहौल बिगाड़ रही है.
कोरोना वायरस का कहर: भारत में भी मिला एक मरीज, जानिए कैसे बचा जा सकता है इस वायरस से
अमित शाह ने कही ये बात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस तरह की घटना को केंद्र सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ''दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुई है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी. इसपर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.''
आरोपी लड़के ने कही ये बात
दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर गोली चलाकर पूरे देश में सनसनी फैलाने वाले नाबालिग आरोपी को अपने किए का कोई पछतावा नहीं है. पुलिस पूछताछ के दौरान उसने यह बात पूछताछ कर रही पुलिस टीम से कही. साथ ही यह भी कहा की आप चाहे तो मेरा एनकाउंटर कर दो. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाबालिक ने पुलिस को बताया कि ये हथियार उसने बुधवार को ही गांव के एक शख्स की मदद से लिया था.