Priyanka Gandhi Agra Visit: आगरा जाते वक्त घायल युवती को देख प्रियंका गांधी ने रुकवाया काफिला, खुद की मरहम पट्टी, फोन नंबर भी दिया
Priyanka Gandhi Agra Visit: प्रियंका गांधी ने घायल युवती के ज़ख्मों की साफ-सफाई की, उसपर दवाई लगाई, पट्टी बांधी और साथ ही उन्हें अपना नंबर भी दिया.
Priyanka Gandhi Agra Visit: लखनऊ से आगरा जाते वक्त गोमती नगर इलाके में बुधवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला. दरअसल प्रियंका गांधी आगरा में वाल्मिकी समाज के एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जा रही थीं. रास्ते में उन्हें एक युवती के एक्सीडेंट की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने अपने काफिले को रुकवाया और गाड़ी में रखी फर्स्ट ऐड किट मंगवाकर घायल युवती के जख्मों को खुद साफ करने लगीं.
#WATCH | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on her way to Agra, stopped her convoy to give first aid to a woman who met with an accident in Gomti Nagar, Lucknow pic.twitter.com/c0K6rdtk7w
— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2021
ये नज़ारा आगरा जाते वक्त 1090 चौराहे पर देखने को मिला. प्रियंका गांधी ने घायल युवती के ज़ख्मों की साफ-सफाई की, उसपर दवाई लगाई, पट्टी बांधी और साथ ही उन्हें अपना नंबर भी दिया. प्राथमिक उपचार करने के बाद प्रियंका ने युवती को घर भी भिजवाया.
पुलिस हिरासत में मौत का मामला
आगरा में वाल्मिकी समाज के एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत होने के मामले में राजनीति गर्माई हुई है. प्रियंका गांधी मृतक के परिवार से मिलने आगरा जाना चाहती थीं, लेकिन उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में प्रशासन ने 4 लोगों के साथ आगरा जाने की अनुमति दे दी.
आरोप है कि अरुण कुमार नाम के सफाईकर्मी की पुलिस हिरासत में पिटाई से मौत हुई है. वाल्मीकि समाज से जुड़े अरुण कुमार को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था.
Aryan Khan Bail Rejected: शाहरुख खान के बेटे आर्यन को नहीं मिली जमानत, जेल में ही रहेंगे