Priyanka Gandhi News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले प्रयागराज में पुलिस द्वारा छात्रों के हॉस्टल में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने गुरुवार को पीड़ित छात्रों से वर्चुअल तरीके से बात की. कांग्रेस महासचिव ने छात्रों से जल्द मुलाकात का भरोसा दिया और योगी सरकार पर भी निशाना साधा. हाल में ही यूपी पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस प्रयागराज के हॉस्टल/लॉज में घुसकर दरवाजे तोड़ती हुई नजर आ रही है. इस मामले में अधिकारियों ने 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. 


24 जनवरी को रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा के नतीजों को लेकर पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ था, उसी के विरोध में प्रयागराज के छात्र भी सड़कों पर उतरे थे. इसके बाद पुलिस का छात्रों से मारपीट का वीडियो वायरल हो गया. अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. प्रियंका गांधी से बातचीत के दौरान छात्रों ने अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद प्रियंका ने कहा कि वे उनके साथ खड़ी हैं और हर मंच से उनकी बात उठाएंगी. 


UP Assembly Elections 2022: रोते हुए महिला प्रत्याशी ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, चुनाव लड़ने से किया इनकार


प्रियंका गांधी ने छात्रों से कहा, "डरिए मत, ये सुनिश्चित करिए कि चुनाव आपके मुद्दों पर हो. आपके रोजगार के मुद्दे पर हो. सरकार आपको नौकरी नहीं देती और आप पर दमन भी करती है. अब जब नेता वोट मांगने आएं तो उनकी जवाबदेही तय करिए." कांग्रेस नेता ने इस दौरान अपने घोषणापत्र का भी जिक्र किया, जिसमें भर्ती प्रक्रियाओं को सालों साल लटकने से बचाने के लिए जॉब कैलेंडर की बात कही गई है. 


इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्विटर के जरिए केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला था और पुलिस की कार्रवाई की निंदा की थी. प्रियंका ने ट्वीट किया, "रेलवे एनटीपीसी व ग्रुप डी परीक्षा से जुड़े युवाओं पर दमन की जितनी निंदा की जाए, कम है. सरकार तुरंत दोनों परीक्षाओं से जुड़े युवाओं से बात करके उनकी समस्याओं का हल निकाले. छात्रों के हॉस्टलों में घुसकर तोड़-फोड़ और सर्च की कार्रवाई पर रोक लगाए." 


यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: अब्दुल्ला आजम ने रामपुर की सभी सीटों पर जीत का किया दावा, बताया जेल में कैसे बीते 23 महीने