नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है और आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के कारण प्रभावित राज्य के किसानों, मजदूरों और छोटे उद्योगों को तत्काल राहत और सहायता दी जानी चाहिए. प्रियंका ने गरीबों को राहत देने के लिए राज्य में आर्थिक टास्क फोर्स (कार्य बल) का गठन करने की मांग की.
उन्होंने इस पत्र में लिखा कि किसानों को फसल कटाई में मदद की जानी चाहिए, साथ में उनकी उपज की खरीद भी सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस महामारी ने अधिकतर क्षेत्रों की कमर तोड़ दी है और सभी इसके कारण परेशान हैं.
प्रियंका ने कहा कि कोरोना के कारण कई ऐसे आर्थिक और सामाजिक स्तर के मुद्दे हैं जिन पर तुरंत ध्यान दिए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों यूपी में किसानों पर ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश की मार पड़ी थी, तब भी सरकार ने मुआवजे की घोषणा की थी लेकिन मुआवजा अभी तक नहीं मिला है. इसको तत्काल जारी किया जाए.
74 साल के इस शख्स ने किया ऐसा काम कि तारीफ में पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट
इसके बाद उन्होंने कहा कि राशनकार्ड वालों के साथ साथ उन लोगों को भी राशन दिया जाना चाहिए जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं. साथ ही उन्हें चावल और गेहूं के साथ साथ दाल, तेल, नमक और मसाले भी दिए जाएं.
आपको बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस के 735 केस हैं और 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश भर में 13 हजार से अधिक लोग कोरोना से पीड़ित हैं और 437 लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिका: इवांका ट्रंप और उनके पति ने तोड़ा लॉकडाउन, गोल्फ कोर्स के रिजॉर्ट में मनाई छुट्टियां
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी की यूपी प्रभारी भी हैं और अक्सर यूपी सरकार को निशाने पर लेती रहती हैं. वे लगातार ट्वीट करके सरकार को कोरोना मैनेजमेंट के टिप्स दे रही हैं.
उन्होंने 14 अप्रैल को ट्वीट किया था- मैंने उप्र के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर टेस्टिंग बढ़ाने का आग्रह किया था. यूपी में होने वाली मौतों में 5 की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मौत के बाद आई. जांच का सिस्टम अभी भी बहुत लचर है. जांच की व्यवस्था को तेज व व्यवस्थित करिए. ज्यादा से ज्यादा जांचें ही हमें सही तस्वीर दे सकती हैं.