नई दिल्ली: अयोध्या में कल राम मंदिर का भूमि पूजन होगा. भूमि पूजन को लेकर अयोध्या में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. भूमि पूजन के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है. प्रियंका ने लिखा है कि राम सबमें हैं. राम सबके साथ हैं. रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने.


प्रियंका गांधी ने क्या ट्वीट किया है?


कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लिखा है, ‘’सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु राम नाम का सार है. राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं. भगवान राम और माता सीता के संदेश और उनकी कृपा के साथ रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने.’’


 


प्रियंका गांधी ने इस ट्वीट के साथ अपना वक्तव्य भी पोस्ट किया है. आप भी पढ़ें उन्होंने क्या लिखा है.



प्रियंका का समर्थन, दिग्विजय का विरोध


बता दें कि प्रियंका गांधी की तरफ से ये बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार राम मंदिर भूमि पूजन के समय का विरोध कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने आज एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा है, ''मंदिर का शिलान्यास शुभ मुहूर्त में नहीं किया जा रहा है. राम मंदिर धर्म आस्था का विषय है, इसमें कोई राजनीति नहीं है.


दिग्विजय सिंह ने कहा, 'हम सब चाहते हैं अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बने. हम राजनीति नहीं चाहते हैं. हम बस इतना चाहते हैं कि शुभ मुहूर्त में राम मंदिर का शिलान्यास हो. राम हमारे अराध्य देव हैं. सनातन धर्म के संत शंकराचार्य ने 40 सालों तक राम मंदिर बनने के पक्ष में लड़ाई लड़ी है. मैं उनका शिष्य भी हूं. उन्होंने ही बताया है कि मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त की तारीख शुभ नहीं है.'


यह भी पढ़ें-


राम मंदिर भूमि पूजन: एक घंटा देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री, जानिए- क्या है अयोध्या में PM मोदी का पूरा कार्यक्रम


Exclusive: सुशांत सिंह केस में अब CBI जांच तय, बिहार के सीएम नीतीश बोले- आज करेंगे सिफारिश