एक्सप्लोरर
J&K: कांग्रेस नेता का शर्मनाक बयान, कहा- सरकार बनी तो आतंक के नाम पर मारे गए लोगों के परिवार को देंगे एक-एक करोड़
जम्मू कश्मीर में अभी राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. इसी साल जून में बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती सरकार से समर्थन वापिस लिया था. शगीर सईद खान ने राज्य के लोगों से भरोसा दिलाया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो आतंक के नाम पर मारे गए लोगों के परिवार को एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी दी जाएगी.
![J&K: कांग्रेस नेता का शर्मनाक बयान, कहा- सरकार बनी तो आतंक के नाम पर मारे गए लोगों के परिवार को देंगे एक-एक करोड़ Congress leader promises rewards, jobs, freedom to Kashmiri terrorists J&K: कांग्रेस नेता का शर्मनाक बयान, कहा- सरकार बनी तो आतंक के नाम पर मारे गए लोगों के परिवार को देंगे एक-एक करोड़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/27083834/cong-neta.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पर्यवेक्षक शगीर सईद खान के बयान से विवाद खड़ा हो गया है. शगीर सईद खान ने बीजेपीके नेताओं को फांसी की सजा देने की बात कही है. शगीर सईद खान ने राज्य के लोगों से भरोसा दिलाया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो आतंक के नाम पर मारे गए लोगों के परिवार को एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी दी जाएगी.
शगीर सईद खान ने कहा, ''ऐसे ही जो लोग आतंकवाद के नाम पर जेल में बंद हैं, उनको जेल से रिहा किया जाएगा. सबको छोड़ा जाएगा. भाजपा के जिन लोगों ने यहां कत्लेआम मचाया है, वह चाहे कितने ही बड़े नेता ही क्यों न हों, कानून बनाकर उन्हें फांसी के फंदे पर लेकर जाया जाएगा.''
शगीर सईद खान ने कहा, ''कश्मीर जो जन्नत कहलाता था आज चारों तरफ लाशों से पटा पड़ा है. भाजपा जिस तरह के जुल्म यहां के लोगों पर ढा रही है, यहां जो निर्दोष लोग मारे गए हैं, उन सभी को कांग्रेस की सरकार आने के बाद एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाएगी.''
शगीर सईद खान ने बुलंदशहर हिंसा को लेकर भी विवाददित बयान दिया. शगीर सईद खान ने बुलंदशहर हिंसा में मार गए इंस्पेक्टर की हत्या के लिए फौजी जीतू तो जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा वह फौजी आरएसएस की विचारधारा से प्रेरित था. साथ ही कहा कि सेना सरकार का आदेश मानती है. उन्हें जैसा कहा जा रहा है वो वैसा कर रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion