शगीर सईद खान ने कहा, ''ऐसे ही जो लोग आतंकवाद के नाम पर जेल में बंद हैं, उनको जेल से रिहा किया जाएगा. सबको छोड़ा जाएगा. भाजपा के जिन लोगों ने यहां कत्लेआम मचाया है, वह चाहे कितने ही बड़े नेता ही क्यों न हों, कानून बनाकर उन्हें फांसी के फंदे पर लेकर जाया जाएगा.''
शगीर सईद खान ने कहा, ''कश्मीर जो जन्नत कहलाता था आज चारों तरफ लाशों से पटा पड़ा है. भाजपा जिस तरह के जुल्म यहां के लोगों पर ढा रही है, यहां जो निर्दोष लोग मारे गए हैं, उन सभी को कांग्रेस की सरकार आने के बाद एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाएगी.''
शगीर सईद खान ने बुलंदशहर हिंसा को लेकर भी विवाददित बयान दिया. शगीर सईद खान ने बुलंदशहर हिंसा में मार गए इंस्पेक्टर की हत्या के लिए फौजी जीतू तो जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा वह फौजी आरएसएस की विचारधारा से प्रेरित था. साथ ही कहा कि सेना सरकार का आदेश मानती है. उन्हें जैसा कहा जा रहा है वो वैसा कर रहे हैं.