राहुल गांधी का केन्द्र पर निशाना, बोले- सच्ची अज्ञानता ज्ञान का ना होना नहीं, बल्कि इसकी प्राप्ति से इनकार करना है
राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा- कोरोना से सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों का हुआ है जिन्होंने इस आपदाकारी स्थिति में अपने माता-पिता को खोया. कांग्रेस अध्यक्ष ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए ऐसे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नवोदय स्कूल में मुफ्त शिक्षा देने का सुझाव दिया है.
कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमले करते आ रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर से ट्वीट करते हुए निशाना साधा. हालांकि कार्ल पोपर की उक्ति का हवाला देते हुए उन्होंने नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा- सच्ची अज्ञानता ज्ञान के ना होने की नहीं है बल्कि यह उसकी प्राप्ति को इनकार कर देना है.
इससे पहले, इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा- कोरोना से सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों का हुआ है जिन्होंने इस आपदाकारी स्थिति में अपने माता-पिता को खोया. कांग्रेस अध्यक्ष ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए ऐसे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नवोदय स्कूल में मुफ्त शिक्षा देने का सुझाव दिया है. भारत सरकार को यह सुनने का महत्वपूर्ण समय है.
“True ignorance is not the absence of knowledge, it’s the refusal to acquire it.”
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 20, 2021
- Karl Popper
इससे पहले, उससे पहले कांग्रेस नेता ने एक और ट्वीट करते हुए केन्द्र सरकार के सिस्टम पर सवाल उठाया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था- गंगा मां की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा रहता है कि उसी रेत में सर दफनाए मोदी सिस्टम रहता है.
गंगा माँ की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 20, 2021
कि उसी रेत में सर दफ़नाए मोदी सिस्टम रहता है!
एक दिन पहले, उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया कि मोदी सरकार ने GST व पेट्रोल, डीज़ल, और खाद के दाम बढ़ाए हैं और कृषि सब्सिडी घटा दी है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने केंद्र की गरिमा घटा दिया है.
कांग्रेस नेता ने कहा, '' मोदी सरकार ने क्या बढ़ाया?- GST व पेट्रोल डीज़ल खाद के दाम. मोदी मित्रों की आय. अन्नदाता पर महामारी में भी अत्याचार.'' उन्होंने आगे लिखा, ''घटाया क्या?- कृषि सब्सिडी. किसान की आय. केंद्र सरकार की गरिमा.'' राहुल गांधी ने जिस खबर को साझा किया है उसमें डीएपी खाद की कीमतों में बड़ी वृद्धि का दावा किया गया है.
ये भी पढ़ें: खाद, पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर राहुल गांधी का निशाना, बताया मोदी सरकार ने क्या बढ़ाया और क्या घटाया?