Agnipath Scheme: केंद्र पर राहुल गांधी का निशाना, बोले- 'जब तक युवाओं को इंसाफ़ नहीं मिलता...'
Agniveer: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. राहुल ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि पीएम मोदी अपने मित्रों को दौलतवीर लेकिन युवाओं को अग्निवीर बना रहे.
![Agnipath Scheme: केंद्र पर राहुल गांधी का निशाना, बोले- 'जब तक युवाओं को इंसाफ़ नहीं मिलता...' Congress Leader Rahul Gandhi Attack on PM Narendra Modi on Agnipath Scheme Agnipath Scheme: केंद्र पर राहुल गांधी का निशाना, बोले- 'जब तक युवाओं को इंसाफ़ नहीं मिलता...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/25/735d39c31c995f6693fc0a8155c8e8b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agnipath Scheme: अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री अपने मित्रों को तो देश के एयरपोर्ट (Airport) देकर दौलतवीर बना रहे हैं लेकिन युवाओं को ठेके पर रखकर अग्निवीर (Agniveer) बनाना चाहते हैं. उन्होंने ये बात कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन वाले दिन कही है. अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस देशभर में सत्याग्रह (Satyagraha) कर विरोध जता रही है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री अपने ‘मित्रों’ को 50 साल के लिए देश के एयरपोर्ट देकर 'दौलतवीर' और युवाओं को सिर्फ़ 4 साल के ठेके पर 'अग्निवीर' बना रहे हैं. आज देश भर में कांग्रेस पार्टी ‘अग्निपथ’ के ख़िलाफ़ सत्याग्रह कर रही है और जब तक युवाओं को इंसाफ़ नहीं मिलता, ये सत्याग्रह नहीं रुकेगा.
प्रधानमंत्री अपने ‘मित्रों’ को 50 साल के लिए देश के एयरपोर्ट देकर 'दौलतवीर' और युवाओं को सिर्फ़ 4 साल के ठेके पर 'अग्निवीर' बना रहे हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 27, 2022
आज देश भर में कांग्रेस पार्टी ‘अग्निपथ’ के ख़िलाफ़ #SatyagrahaForYouth कर रही है। जब तक युवाओं को इंसाफ़ नहीं मिलता, ये सत्याग्रह नहीं रुकेगा।
अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों का सत्याग्रह
देश के युवाओं से शुरू हुआ अग्निपथ योजना का विरोध अब राजनीतिक रूप ले चुका है. अब तक कई राजनीतिक दलों ने इस योजना का विरोध किया है. अब कांग्रेस ने इस योजना के विरोध देशभर में सत्याग्रह का आयोजन किया. कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि मोदी सरकार सेना में भर्ती की ये नई योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ खेल रही है. कांग्रेस इस योजना के खिलाफ देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 'सत्याग्रह' कर रही है और अग्निपथ योजना को लागू करने के तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग कर रही है.
योजना को वापस लेने पर अड़ी कांग्रेस
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पवन खेड़ा, लखनऊ (Lucknow) में अजय माकन, मुंबई (Mumbai) में सुप्रिया श्रीनेत और चेन्नई (Chennai) में गौरव गोगोई सहित कांग्रेस के 20 वरिष्ठ नेताओं और प्रवक्ताओं ने कई शहरों में कमान संभाली हुई है और सम्मेलनों को संबोधित किया गया. इससे पहले 'अग्निपथ की बात, युवाओं के साथ विश्वासघात' शीर्षक नाम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया था. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे और युवाओं के बीच असंतोष का हवाला देते हुए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को वापस लेने की मांग की.
ये भी पढ़ें: Gujarat News: कांग्रेस ने की Agnipath Scheme वापस लेने की मांग, कहा- लोगों पर 'तुगलकी फैसले' थोप रही बीजेपी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)