एक्सप्लोरर

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी ने संसद में दिखाई भगवान शंकर की फोटो, स्पीकर ने रोकते हुए सामने कर दी नियमों की किताब

Rahul Gandhi in Parliament: राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद से ही आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने संविधान की कॉपी को हाथ में लेकर अपने भाषण की शुरुआत की.

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (1 जुलाई) को सदन में जोरदार भाषण दिया. राहुल ने अपने भाषण की शुरुआत जय संविधान के नारे के साथ की. उन्होंने अपने हाथों में संविधान की कॉपी ली और कहा कि इसकी हमने रक्षा की है. देश ने मिलकर इसकी रक्षा की है. बीजेपी के लोगों को संविधान-संविधान कहते हुए देखकर अच्छा लग रहा है. राहुल ने इस दौरान भगवान शिव की तस्वीर को सदन में दिखाया, जिस स्पीकर ओम बिरला ने नियमों की किताब दिखाई.

राहुल ने कहा कि पिछले 10 सालों में संविधान, भारत के विचार और लोगों पर व्यवस्थित तरीके से हमला किया गया है. जिन लोगों ने बीजेपी के विचार का विरोध किया, उन पर कार्रवाई की गई. आइडिया ऑफ इंडिया पर हमला किया गया. आज भी हमारे नेता जेलों में हैं. संविधान पर हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि जिन लोगों ने दलितों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों की आवाज उठाई, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की. लोगों को डराया और धमकाया गया.

मेरा घर ले लिया गया, ईडी ने 55 घंटे तक की पूछताछ: राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष राहुल ने कहा कि मुझे पर भी हमला किया गया. सरकार और प्रधानमंत्री के जरिए मिले आदेशों पर मुझ पर कार्रवाई की गई. 20 से ज्यादा केस किए गए, 2 साल जेल की सजा सुनाई गई, मेरा घर ले लिया गया. मीडिया ने भी मुझ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ईडी ने मुझसे 55 घंटों तक पूछताछ की. ऑफ कैमरा मुझसे एक अधिकारी ने पूछा कि आपसे 55 घंटे पूछताछ की गई है. आप पत्थर जैसे हो, आप हिलते क्यों नहीं. जब ऐसा होता है तो आपको किसी शरण की जरूरत होती है. 

राहुल ने दिखाई सदन में भगवान शिव की तस्वीर

राहुल गांधी ने कहा कि जब आपके ऊपर इस तरह का हमला होता है तो आपको शरण चाहिए होती है. इसलिए आज मैं बीजेपी-आरएसएस के लोगों को बताना चाहता हूं कि किस तरह से मैंने और पूरे विपक्ष ने उस आइडिया का इस्तेमाल किया, जिसने हमें बचाया. ये आइडिया कहां से आया और कैसे इसने हमें हिम्मत दी कि हम सरकार से लड़ सकें. राहुल ने इसके बाद भगवान शिव की एक तस्वीर निकाली और कहा कि हमने यहां पर शरण लिया. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने जय भोलेनाथ के नारे लगाए. 

जब स्पीकर ने हाथ में उठा ली रूल बुक

हालांकि, राहुल के फोटो दिखाते ही सत्ता पक्ष के सांसदों ने इस पर आपत्ति जताई. इस पर राहुल ने कहा कि क्या हम शिव जी की फोटो नहीं दिखा सकते हैं? क्या इस हाउस में शिव जी की फोटो दिखाना मना है? इसके जवाब में स्पीकर ओम बिरला ने रूल बुक उठाते हुए कहा, "आपने सवाल उठाया. आपके माननीय सदस्य गण 353 का नियम बता रहे थे. आपने कहा कि नियम प्रक्रिया से सदन चलना चाहिए. नियम प्रक्रिया में कहा गया है कि सदन में कोई भी प्लाकार्ड या चिन्ह नहीं दिखाया जा सकता है."

मैंने तस्वीर दिखाई, क्योंकि हमें इनसे मिली सुरक्षा: राहुल गांधी

राहुल ने कहा कि क्या यहां पर शिव जी का चित्र दिखाना मना है? यहां पर दूसरी चीजों के चित्र दिखाए जा सकते हैं, लेकिन शिव जी का चित्र दिखाने की मनाही है. अगर मैं कह रहा हूं कि हमने इनसे सुरक्षा मिली और चित्र दिखाना चाह रहा हूं तो आप कह रहे हैं कि ऐसा नहीं कर सकते हैं. इसके बाद मेरे पास और भी चित्र हैं, जिन्हें मैं दिखाना चाहता था. ये चित्र पूरे हिंदुस्तान के दिल में है. हर कोई इसे जानता है. मैं इस तस्वीर को लेकर क्यों आया, क्योंकि इसमें कई ऐसे आइडिया हैं, जिन्हें हम बचाना चाहते हैं. 

पीएम मोदी के बयानों को लेकर राहुल ने साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि किस तरह से उन्होंने भगवान शिव से प्रेरणा ली. उन्होंने महात्मा गांधी के जरिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को निशाने पर लिया. राहुल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भगवान के साथ सीधा कनेक्शन है. परमात्मा मोदी जी आत्मा से सीधे बात करते हैं. हम लोग इंसानों की तरह बायोलॉजिकल हैं, हम पैदा होते हैं और मरते हैं, लेकिन पीएम नॉन बायोलॉजिकल हैं."

राहुल ने कहा, "पीएम मोदी कहते हैं कि महात्मा गांधी मर चुके हैं और गांधी एक फिल्म के जरिए पुनर्जीवित हुए हैं. क्या आप अज्ञानता को समझ सकते हैं? गांधी मरे नहीं हैं, बल्कि वह जिंदा हैं." इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से भगवान शिव की तस्वीर को दिखाया, जिस पर स्पीकर और सत्ता पक्ष के सांसदों ने आपत्ति जताई. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहीं मौजूद थे. 

गुरुनानक से लेकर ईसा मसीह की बातों का राहुल ने किया जिक्र

नेता प्रतिपक्ष ने सभी धर्मों में बताए जाने वाले साहस को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि एक और बात जो मैंने देखी वह यह है कि यह सिर्फ एक धर्म नहीं है जो साहस की बात करता है. सभी धर्म साहस की बात करते हैं. उन्होंने एक बार फिर से तस्वीर निकालना चाहा, लेकिन स्पीकर ने इस पर आपत्ति जताई. राहुल ने कहा कि इस्लाम में भी कहा गया है कि डरना नहीं है. जब इस्लाम में दोनों हाथों से दुआ मांगी जाती है तो इसमें अभय मुद्रा दिखाई देती है. 

राहुल ने फिर गुरुनानक देव जी की तस्वीर निकाली और कहा कि वाहेगुरुजी फतेह और वाहेगुरुजी दा खालसा. गुरुनानक जी भी कहते हैं कि डरो मत. उन्होंने सत्य और अहिंसा की बात की. ईसा मसीह की तस्वीर में भी आपको अभय मुद्रा दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई आपको थप्पड़ मारता है तो अगला गाल भी आगे कर दो. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध और महावीर की तस्वीरों को दिखाते हुए कहा कि इन सभी लोगों ने कहा कि डरो मत और डराओ मत.  

हिंदू कहने वाले 24 घंटे नफरत कर रहे: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद ने कहा कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा और नफरत करते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं. इस दौरान सदन में काफी ज्यादा हंगामा मच गया. बीजेपी समेत एनडीए के सभी सांसद खड़े होकर हल्ला मचाने लगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी खड़े हुए और कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है. इस पर राहुल ने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं. आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं हैं. 

माफी मांगे राहुल गांधी: अमित शाह

राहुल के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने साफ तौर पर कहा है कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे हिंसा की बात करते हैं और हिंसा करते हैं. वह नहीं जानते कि करोड़ों लोग गर्व से खुद को हिंदू कहते हैं. हिंसा को किसी भी धर्म से जोड़ना गलत है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अमित शाह ने कहा कि आपातकाल के दौरान इन लोगों ने लोगों को जेल में डाला. इनके राज में दिल्ली में सिखों की हत्या की गई. राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: शिव, कुरान, गुरु नानक और जीसस की तस्वीर दिखा राहुल गांधी बोले- डरो मत

 

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

किसकी भविष्यवाणी से खुश हुए पीएम मोदी, राज्यसभा में बोले- उनके मुंह में घी शक्कर
किसकी भविष्यवाणी से खुश हुए पीएम मोदी, राज्यसभा में बोले- उनके मुंह में घी शक्कर
Dakra Massacre : पाकिस्तान में 600 से ज्यादा हिंदुओं के कत्ल की कहानी, कैसे हुई हत्या, रूह कांप जाएगी
पाकिस्तान में 600 से ज्यादा हिंदुओं के कत्ल की कहानी, कैसे हुई हत्या, रूह कांप जाएगी
Baba Rajinder Kalia: UP में हाथरस कांड के बीच ब्रिटेन में बाबा राजिंदर कालिया पर केस, खुद को भगवान बता बच्चियों से 1300 बार रेप करने का आरोप
UP में हाथरस कांड के बीच ब्रिटेन में बाबा राजिंदर कालिया पर केस, खुद को भगवान बता बच्चियों से 1300 बार रेप करने का आरोप
Hathras Stampede: हाथरस में घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, घटनास्थल का किया दौरा
हाथरस में घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, घटनास्थल का किया दौरा
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Hathras Satsang Stampede: हाथरस में CM Yogi ने घटनास्थल का लिया जायजा | ABP News |Parliament Session 2024: राज्यसभा में PM Modi के भाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर की नारेबाजी | ABP NewsParliament Session 2024: राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, PM बोले- 'झूठ फैलाने वाले सच नहीं...' | ABP |Payal Malik Interview: क्या Armaan Malik करेंगे तीसरी शादी? Payal ने किया कुछ इस तरह से React!

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
किसकी भविष्यवाणी से खुश हुए पीएम मोदी, राज्यसभा में बोले- उनके मुंह में घी शक्कर
किसकी भविष्यवाणी से खुश हुए पीएम मोदी, राज्यसभा में बोले- उनके मुंह में घी शक्कर
Dakra Massacre : पाकिस्तान में 600 से ज्यादा हिंदुओं के कत्ल की कहानी, कैसे हुई हत्या, रूह कांप जाएगी
पाकिस्तान में 600 से ज्यादा हिंदुओं के कत्ल की कहानी, कैसे हुई हत्या, रूह कांप जाएगी
Baba Rajinder Kalia: UP में हाथरस कांड के बीच ब्रिटेन में बाबा राजिंदर कालिया पर केस, खुद को भगवान बता बच्चियों से 1300 बार रेप करने का आरोप
UP में हाथरस कांड के बीच ब्रिटेन में बाबा राजिंदर कालिया पर केस, खुद को भगवान बता बच्चियों से 1300 बार रेप करने का आरोप
Hathras Stampede: हाथरस में घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, घटनास्थल का किया दौरा
हाथरस में घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, घटनास्थल का किया दौरा
CUET UG Result 2024: कब खत्म होगा 13 लाख से ज्यादा सीयूईटी यूजी उम्मीदवारों का इंतजार, कब आएंगे नतीजे?
कब खत्म होगा 13 लाख से ज्यादा CUET UG उम्मीदवारों का इंतजार, कब आएंगे नतीजे?
Hindu Remark Row: 'आज हिंसक बोला, कल कह देंगे कि मार दो...', राहुल गांधी के बयान पर बिगड़े मनोज तिवारी
'आज हिंसक बोला, कल कह देंगे कि मार दो...', राहुल गांधी के बयान पर बिगड़े मनोज तिवारी
संसद में आक्रामकता ठीक, लेकिन राहुल गांधी को दिखाना होगा बेहद परिपक्व विपक्षी नेता की भूमिका
संसद में आक्रामकता ठीक, लेकिन राहुल गांधी को दिखाना होगा बेहद परिपक्व विपक्षी नेता की भूमिका
राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, पीएम मोदी बोले- झूठ फैलाने वाले सच नहीं सुन पा रहे
राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, पीएम मोदी बोले- झूठ फैलाने वाले सच नहीं सुन पा रहे
Embed widget