Rahul Gandhi on PM Modi: 'PM मोदी का अपराधियों को मूक समर्थन', राहुल गांधी ने बृजभूषण सिंह-प्रज्वल रेवन्ना का जिक्र कर प्रधानमंत्री को घेरा
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के बीच कर्नाटक में जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की काली करतूतें दुनिया के सामने आई है. उसके ऊपर 3000 के करीब महिलाओं संग यौन अपराध करने का आरोप है.
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (1 मई) को कर्नाटक में जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना और कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के यौन अपराधों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल ने कहा है कि पीएम मोदी ने अपराधियों का मूक समर्थन किया हुआ है. इसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि क्या पीएम मोदी के राजनीतिक परिवार का हिस्सा होना अपराधियों के लिए सुरक्षा की गारंटी है?
दरअसल, जेडीएस सांसद रेवन्ना से जुड़ी एक पेन ड्राइव सामने आई है, जिसमें महिलाओं के साथ यौन अपराध करने के 3000 के करीब वीडियो शामिल हैं. दावा किया जा रहा है कि इन वीडियो में रेवन्ना के अत्याचार का सामना करने वाली महिलाओं में घर में काम करने वाली महिला से लेकर सरकारी अधिकारी तक शामिल थीं. वीडियो में रेवन्ना को महिलाओं के साथ यौन शोषण करते हुए देखा गया है. बताया जा रहा है कि रेवन्ना फिलहाल देश छोड़कर जर्मनी भाग गया है.
पीएम ने साधी है चुप्पी: राहुल गांधी
वहीं, राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि महिलाओं के साथ हुए अपराधों पर पीएम ने चुप्पी साधी हुई है. कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, "कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह शर्मनाक चुप्पी साध ली है. प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा: सब कुछ जान कर भी सिर्फ वोटों के लिए उन्होंने सैकड़ों बेटियों का शोषण करने वाले हैवान का प्रचार क्यों किया? आखिर इतना बड़ा अपराधी बड़ी सहूलियत के साथ देश से फरार कैसे हो गया?"
कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह शर्मनाक चुप्पी साध ली है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 1, 2024
प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा:
सब कुछ जान कर भी सिर्फ वोटों के लिए उन्होंने सैकड़ों बेटियों का शोषण करने वाले हैवान का प्रचार क्यों किया?
आखिर इतना बड़ा अपराधी बड़ी…
पीएम की चुप्पी से अपराधियों के हौसले बुलंद: राहुल गांधी
राहुल ने आगे कहा, "कैसरगंज से कर्नाटक और उन्नाव से उत्तराखंड तक, बेटियों के गुनहगारों को प्रधानमंत्री का मूक समर्थन देश भर में अपराधियों के हौसले बुलंद कर रहा है. क्या मोदी के ‘राजनीतिक परिवार’ का हिस्सा होना अपराधियों के लिए ‘सुरक्षा की गारंटी’ है?" अपने इस ट्वीट में उन्होंने उत्तराखंड में हुई अंकिता भंडारी की हत्या का भी जिक्र किया, जिसमें बीजेपी नेता के बेटे का नाम सामने आया था. इसी तरह से उन्होंने उन्नाव रेप कांड में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के जरिए भी निशाना साधा.
यह भी पढ़ें: 'क्लिप 4-5 साल पुरानी', बेटे प्रज्वल रेवन्ना की करतूत पर बोले पिता, SIT ने भेजा समन