Rahul Gandhi Attacks BJP: राहुल गांधी बोले- 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' की ज़रूरत ही नहीं पड़ती अगर...
Rahul Gandhi Attacks BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस की ज़रूरत ही नहीं पड़ती अगर बीजेपी जनता के लिए काम करती.
![Rahul Gandhi Attacks BJP: राहुल गांधी बोले- 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' की ज़रूरत ही नहीं पड़ती अगर... Congress Leader Rahul Gandhi Attacks BJP over Unemployment Day Rahul Gandhi Attacks BJP: राहुल गांधी बोले- 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' की ज़रूरत ही नहीं पड़ती अगर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/17/955231f9aed8e0476919020770ca6f76_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi Attacks BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस की ज़रूरत ही नहीं पड़ती अगर बीजेपी जनता के लिए काम करती- मित्रों के लिए नहीं!''
बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71 वां जन्मदिन है. इस मौके पर बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है. वहीं युवा कांग्रेस पीएम मोदी के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के तौर पर मना रहा है.
जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी को नेताओं ने बधाई दी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘जन्मदिन की बधाई, मोदी जी.’’
#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस की ज़रूरत ही नहीं पड़ती अगर भाजपा जनता के लिए काम करती- मित्रों के लिए नहीं!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2021
Happy birthday, Modi ji.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2021
कांग्रेस का कार्यक्रम
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. की अगुवाई में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बेरोजगारी एवं महंगाई के मुद्दे पर मार्च निकाला. इस मौके पर श्रीनिवास ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता पर बेरोजगारी और मंहगाई का दोहरा बोझ पड़ रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बेरोजगारी के खिलाफ क्रांति हुई है. चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है और भारत को बेरोजगार बनाने वाले प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के तौर पर मनाया गया है.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)