देश में कोरोना बेकाबू रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है. एक्सपर्ट को अंदेशा है कि आने वाले दिनों में इसका आंकड़ा और बढ़ सकता है और मई में पीक आ सकता है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना महामारी का असली आंकड़ा जनता से छिपा रही है. 


एक ट्वीट में, वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया है. राहुल गांधी ने देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ मुफ्त टीकाकरण की पैरवी करते हुए सोमवार को कहा कि भारत को बीजेपी के ‘सिस्टम’ का शिकार नहीं बनाया जाए.


राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा- "रोज़गार और विकास की तरह केंद्र सरकार कोरोना का असली डेटा भी जनता तक नहीं पहुंचने दे रही. महामारी ना सही, महामारी का सच तो नियंत्रण में कर ही लिया!."






जबकि, इससे पहले एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कहा- ‘‘चर्चा बहुत हो चुकी. देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात ख़त्म. मत बनाओ भारत को बीजेपी सिस्टम का शिकार.’’ राहुल गांधी और कांग्रेस पिछले कई हफ्तों से यह मांग कर रहे हैं कि देश के सभी नागरिकों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जाए.






उल्लेखनीय है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड टीका राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगा. दूसरी तरफ, भारत बायोटेक का टीका कोवैक्सीन टीका प्रति खुराक राज्यों को 600 रुपये और निजी अस्पतालों को 1200 रुपये में मिलेगा. वैसे, कई राज्य सरकारों ने घोषणा की है कि उनके यहां लोगों को मुफ्त में टीका लगाया जाएगा.


ये भी पढ़ें: क्या महिलाएं माहवारी के दौरान लगवा सकती हैं कोरोना वैक्सीन? जानें सरकार ने क्या कहा