खाद, पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर राहुल गांधी का निशाना, बताया मोदी सरकार ने क्या बढ़ाया और क्या घटाया?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस सरकार ने GST और पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ाए हैं और कृषि सब्सिडी घटना दी है.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया कि मोदी सरकार ने GST व पेट्रोल, डीज़ल, और खाद के दाम बढ़ाए हैं और कृषि सब्सिडी घटा दी है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने केंद्र की गरिमा घटा दिया है.
कांग्रेस नेता ने कहा, '' मोदी सरकार ने क्या बढ़ाया?- GST व पेट्रोल डीज़ल खाद के दाम. मोदी मित्रों की आय. अन्नदाता पर महामारी में भी अत्याचार.'' उन्होंने आगे लिखा, ''घटाया क्या?- कृषि सब्सिडी. किसान की आय. केंद्र सरकार की गरिमा.'' राहुल गांधी ने जिस खबर को साझा किया है उसमें डीएपी खाद की कीमतों में बड़ी वृद्धि का दावा किया गया है.
मोदी सरकार ने क्या बढ़ाया?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 19, 2021
- GST व पेट्रोल डीज़ल खाद के दाम
- मोदी मित्रों की आय
- अन्नदाता पर महामारी में भी अत्याचार
घटाया क्या?
- कृषि सब्सिडी
- किसान की आय
- केंद्र सरकार की गरिमा। pic.twitter.com/V5pkt55xJP
बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये की सीमा को पार कर चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 92 रुपये 85 पैसे और डीजल की कीमत 83 रुपये 51 पैसे है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल अब 99.14 रुपये और डीजल 90.71 रुपये प्रति लीटर के भाव है.