नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शनिवार को दुख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''अरुण जेटली जी के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.''
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिब्बल और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला समेत और कई अन्य नेताओं ने भी जेटली के निधन पर दुख प्रकट किया.
गौरतलब है कि जेटली का 66 साल की आयु में शनिवार को एम्स में निधन हो गया. पिछले कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था. निधन के बाद पार्थिव शरीर को निजी आवास पर रखा गया है. पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत कई बड़े नेता उनके घर पहुंचे.
अरुण जेटली के निधन से राजनीतिक हलकों में शोक की लहर, बड़े नेताओं ने इस तरह से किया याद