देशभर में कोरोना से कोहराम मचा हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले करीब चार गुणी रफ्तार से बढ़े रहे कोरोना के चलते एक बार संपूर्ण लॉकडाउन की मांग उठने लगी है. गुरूवार को ऐसा दूसरी बार था जब कोरोना के नए केस 4 लाख से ज्यादा आए. जबकि, करीब चार हजार लोगों की जान चली गई. कोरोना की रफ्तार के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गरीब जनता के लिए फौरन आर्थिक पैकेज देने की मांग की है.


गरीबों को मिले आर्थिक राहत


राहुल गांधी ने कहा- पिछले साल का अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक वार था इसलिए मैं सम्पूर्ण लॉकडाउन के ख़िलाफ़ हूँ. लेकिन PM की नाकामी और केंद्र सरकार की ज़ीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की ओर धकेल रहे हैं. ऐसे में ग़रीब जनता को आर्थिक पैकिज और तुरंत हर तरह की सहायता देना ज़रूरी है.






तेल की बढ़ी कीमतों को लेकर राहुल का हमला


तेल की कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "चुनाव ख़त्म, लूट फिर शुरू!" इससे पहले भी राहुल तेल की कीमतों को लेकर कई बार केंद्र सरकार की आलोचना कर चुके हैं.


राहुल के अलावा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘देश कोरोना से जूझ रहा है, पर मोदी सरकार हर रोज़ पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ा जनता को लूट रही है. पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ी क़ीमतें वापस लें.’’


ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ‘चुनाव खत्म, लूट फिर शुरू’