Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने परिवारवाद को लेकर NDA सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए NDA से सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने सरकारी परिवार को सत्ता की वसीयत बांट रहे हैं.


दरअसल, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट को शेयर किया है. उन्होंने मोदी मंत्रिमंडल को लेकर हमला बोला. राहुल ने लिखा, ''कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं.''


क्या है पोस्ट में?


राहुल गांधी की ओर से शेयर किए गए पोस्ट में NDA के मंत्रिमंडल को परिवार मंडल बताया गया है. इसी के साथ ही उन नेताओं के नाम भी साझा किए गए हैं, जिन्हें मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह मिली है. इसके अलावा उनके परिवार का परिचय भी दिया गया है. इनमें सबसे पहला नाम एचडी कुमारस्वामी का है, उनके नाम के नीचे पिता एचडी देवेगौड़ा का नाम भी लिखा है और यह बताया गया है कि वह पूर्व पीएम के बेटे हैं.






किन नेताओं का किया जिक्र?


राहुल गांधी ने NDA के परिवारवाद का जिक्र करते हुए कई नेताओं का जिक्र किया है, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, रक्षा खडसे, जयंत चौधरी, चिराग पासवान, जेपी नड्डा, कमलेश पासवान, रामनाथ ठाकुर, राम मोहन नायडू, जितिन प्रसाद, शांतनू ठाकुर, राव इंद्रजीत सिंह, पीयूष गोयल कीर्ति वर्धन सिंह, वीरेंद्र कुमार खटिक, रवनीत सिंह बिट्टू, धर्मेंद्र प्रधान, अनुप्रिया पटेल, अन्नपूर्णा देवी के नाम का जिक्र किया गया है.


NDA के पास कितनी हैं सीटें?


बता दें कि मोदी मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री को मिलाकर 72 नेता शामिल हैं. नरेंद्र मोदी ने 9 जून (रविवार) को भारत के प्रधानमंत्री की शपथ ली थी. इस शपथ ग्रहण समारोह में 71 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई थी. NDA अलायंस को लोकसभा चुनाव 2024 में 293 सीटों पर जीत मिली है, जिसमें अकेले 240 सीटें बीजेपी के पास है.


यह भी पढ़ें- Ladakh MP Mohmad Haneefa: बढ़ गई इंडिया गठबंधन की एक और सीट, इस सांसद ने राहुल गांधी से की मुलाकात और दे दिया समर्थन