Parliament Session 2024: लोकसभा में राष्ट्रपति के संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सोमवार को चर्चा हो रही है. राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, ''मोदी जी पूरा हिंदुस्तान नहीं हैं.'' 


दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार लोकसभा में बयान दिया. राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि हमने संविधान की रक्षा की है. 


राहुल गांधी के भाषण के बीच खड़े हुए अमित शाह


राहुल गांधी के भाषण के बीच संसद में सत्तारूढ़ दल की ओर से हंगामा किया गया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खड़े हुए और कहा कि शोर शराबा कर के इतने बड़े मुद्दे को दबाया नहीं जा सकता है. अमित शाह ने कहा, ''विपक्ष के नेता ने कहा है कि जो अपने आप को हिंदू कहते हैं वो हिंसा करते हैं. इस देश में करोड़ो लोग अपने आप को गर्व से हिंदू कहते हैं, क्या वो सभी हिंसा करते हैं? हिंसा की भावना को किसी धर्म के साथ जोड़ना, इस सदन में और वो भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा गलत है. हिंसा को किसी भी धर्म से जोड़ना गलत है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.'' 






राहुल गांधी के भाषण पर क्या बोले पीएम मोदी


नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि हिंदू डर, हिंसा और नफरत नहीं फैला सकता, लेकिन बीजेपी नफरत और हिंसा फैलाती है. उनके इस बयान को लेकर सदन में हंगामा हो गया. राहुल के भाषण के बीच खुद पीएम मोदी खड़े हुए और उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए. पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये बहुत गंभीर विषय है.


यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का गॉड से डायरेक्‍ट कनेक्‍शन... Video में देखें हाथ से कैसे इशारा करते हुए बोले राहुल गांधी