Bihar Politics: लालू यादव से मिले राहुल गांधी, बिहार में कैबिनेट विस्तार पर हुई बात?
Rahul Gandhi Meets Lalu Yadav: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की.
![Bihar Politics: लालू यादव से मिले राहुल गांधी, बिहार में कैबिनेट विस्तार पर हुई बात? Congress leader Rahul Gandhi Meets Lalu Yadav and Tejashwi Yadav in Delhi to discuss Bihar Cabinet expansion Bihar Politics: लालू यादव से मिले राहुल गांधी, बिहार में कैबिनेट विस्तार पर हुई बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/04/0803f2a0403f30ecab52c5351643ae111691164863818432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार (4 अगस्त) को दिल्ली में लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के घर पहुंचे. यहां उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ बैठक है. ये बैठक करीब सवा दो घंटे तक चली. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे.
ये पहले से तय बैठक थी. माना जा रहा है कि इस बैठक में बिहार सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की गई है. इससे पहले राहुल गांधी ने बिहार के पटना में लालू यादव के साथ बैठक की थी. माना गया था कि तब राहुल गांधी ने कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की थी.
राहुल गांधी की सजा पर लगी है रोक
राहुल गांधी को आज ही सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को मिली सजा पर रोक लगा दी है. जिसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के साथ-साथ उनके चुनाव लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया है. मानहानि के इस केस में सूरत की कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी.
आज @RahulGandhi जी ने RJD अध्यक्ष @laluprasadrjd जी से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की। pic.twitter.com/NMXa4jP8hi
— Congress (@INCIndia) August 4, 2023
तेजस्वी यादव ने कोर्ट के फैसले पर जताई खुशी
सुप्रीम कोर्ट के फैसला का स्वागत करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का राहुल गांधी के संदर्भ में लिया गया फैसला स्वागत योग्य है. अगर बीजेपी के दुष्प्रचारी एवं कॉम्प्रोमाइज्ड तंत्र को ये झटका नहीं लगता तो कई और विपक्षी नेताओं को इन साजिशों व षड्यंत्रों के तहत विधायिका से बाहर रखने की जालसाजी जारी रखते, सत्यमेव जयते.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)