Bihar Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार (4 अगस्त) को दिल्ली में लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के घर पहुंचे. यहां उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ बैठक है. ये बैठक करीब सवा दो घंटे तक चली. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे.
ये पहले से तय बैठक थी. माना जा रहा है कि इस बैठक में बिहार सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की गई है. इससे पहले राहुल गांधी ने बिहार के पटना में लालू यादव के साथ बैठक की थी. माना गया था कि तब राहुल गांधी ने कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की थी.
राहुल गांधी की सजा पर लगी है रोक
राहुल गांधी को आज ही सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को मिली सजा पर रोक लगा दी है. जिसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के साथ-साथ उनके चुनाव लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया है. मानहानि के इस केस में सूरत की कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी.
तेजस्वी यादव ने कोर्ट के फैसले पर जताई खुशी
सुप्रीम कोर्ट के फैसला का स्वागत करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का राहुल गांधी के संदर्भ में लिया गया फैसला स्वागत योग्य है. अगर बीजेपी के दुष्प्रचारी एवं कॉम्प्रोमाइज्ड तंत्र को ये झटका नहीं लगता तो कई और विपक्षी नेताओं को इन साजिशों व षड्यंत्रों के तहत विधायिका से बाहर रखने की जालसाजी जारी रखते, सत्यमेव जयते.
ये भी पढ़ें-