नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को राहुल गांधी ने राज्य के कांग्रेस के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की. इस बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रभारी सचिव वीरेंद्र राठौड़ सहित एडवाइजरी कमेटी के 34 सदस्य शामिल थे. राहुल गांधी के साथ हुई बिहार कांग्रेस के नेताओं की बैठक लगभग 3 घंटे चली .
बैठक में राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह गरम तेवर में दिखे
कांग्रेस की यह बैठक चुनाव की तैयारियों को लेकर थी लेकिन राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने पार्टी के नेताओं के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया. बैठक की शुरुआत में ही प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को निशाने पर लेते हुए कहा कि जबसे गोहिल प्रभारी बने हैं उन्होंने जिला स्तर पर कमेटी नहीं बनाई. वहीं चुनाव की तैयारी को लेकर भी उनके पास कोई प्लान नहीं है.
अखिलेश सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने राहुल गांधी पर भी सवाल उठाया और बैठक में कहा कि आपने हमारे लिए दरवाजे बंद कर दी है. बिहार को ठीक करना है तो आपको आगे आना होगा.
राहुल गांधी ने कहा-लोकसभा वाली गलती विधानसभा में नहीं करनी है
राहुल गांधी ने प्रदेश प्रभारी और सभी वरिष्ठ नेताओं से कहा कि समय रहते महागठबंधन की पार्टियों से चर्चा कर सीटों का बंटवारा कर लें, ताकि तैयारी करने का मौका मिले. उन्होंने लोकसभा चुनाव का संदर्भ देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस ने कई सीटें गठबंधन के लिए छोड़ दी. को-ऑर्डिनेशन में भी कमियां दिखी. विधानसभा चुनाव में इन बातों का ध्यान रखते हुए फैसला लेना चाहिए.
राहुल गांधी ने प्रचार के लिए पूरा समय देने की कही बात
इस बार बिहार विधानसभा का रण वर्चुअल रैली पर लड़ा जाएगा. जिसको लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं को आश्वासन दिया कि वो हर तरह से प्रदेश नेताओं के साथ हैं. वर्चुअल रैली, ज़मीनी स्तर पर पहुंचने के लिए बिहार दौरा करने को भी राहुल गांधी तैयार दिखे.