नई दिल्ली: कोरोना टीकाकरण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण जब तक निरंतर बड़े स्तर पर नहीं होता, हमारा देश सुरक्षित नहीं है. अफ़सोस, केंद्र सरकार PR इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही है.
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''डेल्टा+ वैरिएंट देश में दस्तक दे चुका है. अभी मात्र 3.6% जनसंख्या का पूर्ण वैक्सीनेशन हुआ है. लेकिन PM महोदय EM इवेंट मैनेजर की भूमिका अपनाए हुए हैं. खुद की पीठ थपथपाने के अगले ही दिन वैक्सीनेशन में 40% की गिरावट आ गई.''
बता दें कि मंगलवार को कोरोना टीके की 88 लाख से अधिक खुराक दी गई थी. इससे एक दिन पहले टीकाकरण की नई नीति लागू होने के पहले दिन 82 लाख से अधिक टीके की खुराक लगाई गई थी. इसी को लेकर विपक्ष केंद्र पर हमलावर है.
कांग्रेस का कहना है कि टीकाकरण हर दिन एक रफ्तार से किया जाना चाहिए. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, ‘‘रविवार को जमा करो, सोमवार को टीकाकरण करो और फिर मंगलवार को उसी स्थिति में लौट आओ. यही एक दिन में टीकाकरण का विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के पीछे का राज है.’’
चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि इस कदम को गिनीज बुक में स्थान मिलेगा. कौन जानता है कि मोदी सरकार को औषधि का नोबेल पुरस्कार मिल जाए. ‘मोदी है तो मुमकिन है’ को अब ‘मोदी है तो मिरैकल है’ पढ़ा जाना चाहिए.’’